बलौदा बाजार

शत प्रतिशत मतदान के लिए पवनी में आज शाम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
14-Nov-2023 3:38 PM
शत प्रतिशत मतदान के लिए पवनी में आज शाम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

मतदाता जागरूकता के लिए सामूहिक सुवा व पंथी नृत्य

भटगांव, 14 नवंबर। लोकतंत्र को मजबूत बनाने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम शिद्दकी के मार्गदर्शन एवं स्वीप नोडल हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में 14 नवम्बर की शाम को दशहरा मैदान पवनी में भव्य विकासखंड स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आम नागरिकों स्कूली बच्चों एवं महिला स्वसहायता समूहों के सदस्यों के द्वारा सामूहिक सुवा नृत्य एवं सामूहिक पंथी नृत्य के माध्य्म से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम पवनी में संपन्न होगा।

उक्त कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  योगेश्वरी बर्मन ने बताया कि पवनी में सामूहिक रूप से कार्यक्रम कर विधानसभा निर्वाचन2023 में मतदाताओं की सत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पवनी में सामुहिक सुवा एवं पंथी नृत्य का भव्य विकासखँड स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, साथ ही साथ सभी नागरिकों से अपील भी की गई है कि कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लेवें एवं अपनी मताधिकार अवश्य प्रयोग करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news