बलौदा बाजार

भाजपा भ्रमित कर रही-लखमा
15-Nov-2023 4:16 PM
भाजपा भ्रमित कर रही-लखमा

शैलेश नितिन त्रिवेदी के लिए मांगा आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 नवंबर।
छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आने वाली 17 नवम्बर को होना है वही बलौदाबाजार विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश त्रिवेदी के मंगलवार को जन आर्शीवाद कार्यक्रम में चुनाव प्रचार करने छग सरकार के मंत्री कवासी लखमा कल बलौदाबाजार विधानसभा के ग्राम सकरी, चंडी, कोलियारी गावो में सभा कर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने की अपील लोगों से की।

उन्होंने कहा कि छग राज्य में एक बार फिर से भूपेश बघेल की सरकार बना कर हमारे किसानों को 3200 रुपये प्रति क्विंटल में धान बेचने का अवसर मिलेगा, साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में सम्मलित गृह लक्ष्मी योजना का लाभ सभी माताओ बहनो से लेने के लिए आने वाली 17 नवम्बर की तारीख में शैलेश त्रिवेदी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र को जुमला बताते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी कर लोगों को भ्रमित करती है भाजपा ने पहले भी बोनस देने की बात कही थी पर दिया नही साथ ही 2100 रुपये प्रति क्विंवटल में धान खरीदी की बात कही पर 1500 में खरीदी की इन लोगों ने सिर्फ लोगो को सिर्फ लड़ाने का काम किया, वहीं भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के लोगों को स्वाभिमान से जीने में मदद किया है। भूपेश और कांग्रेस सरकार जो कहती है वो करती है । ग्राम सकरी में आयोजित नुक्कड़ सभा में बलौदाबाजार विधान सभा के प्रत्याशी शैलेष नितिन ने भी सभा को संबोधित किया।

मंत्री कवासी लखमा के साथ जनसम्पर्क में जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर तुलसी वर्मा संदीप पांडेय विक्रम पटेल,जनपद सदस्य आर्यन शुक्ल, गणेश शंकर साहू , कमलेश्वर यदु केशव साहू पुनीत साहू नील कंठ साहू अनिल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news