बिलासपुर

बिलासपुर की 1509 बूथों में 15 लाख से अधिक मतदाता कल डाल सकेंगे वोट
16-Nov-2023 1:59 PM
बिलासपुर की 1509 बूथों में 15 लाख से अधिक मतदाता कल डाल सकेंगे वोट

  जिले के 108 उम्मीदवारों के बीच होगा फैसला, तैयारियां पूरी ही 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 16 नवंबर। शुक्रवार 17 नवंबर को बिलासपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों पर 15 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। जिले में इसकी तैयारी  पूरी कर ली गई है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने बताया कि मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के 1509 मतदान केंद्रों में पहुंचकर वोट डाल सकेंगे। यहां की 6 सीटों पर कुल 108 उम्मीदवार हैं, जिनमें 11 महिलाएं हैं।

जिले में कुल मतदाता 15,73,905 हैं, जिनमें पुरुष 790972, महिला 782842 और  थर्ड जेंडर  91 हैं।

पहली बार वोट डालने वाले 18 से 19 आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या 39.541 है। इसके अलावा दिव्यांग मतदाता  10454 तथा  80 वर्ग आयु के मतदाता 22 हजार 038 हैं। इसके अलावा सेवा मतदाता 1009 हैं। जिले में मतदाताओं का लिंगानुपात 970 है। प्रति मतदान केन्द्र औसत मतदाताओं की संख्या 930 है।  सन् 2018 में जिले में मतदान का प्रतिशत 70.07 था।

जिले की इन 6 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र, 01-01 दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं 01-01 युवा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी तरह उपरोक्त 12 मतदान केन्द्रों में से 5 मतदान केन्द्रों को आदर्श केन्द्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है। 14 नवंबर की स्थिति में कुल 545 मतदाताओं 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं दिव्यांगों को घर-घर जाकर मतदान कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों के सुविधा केन्द्रों में कुल 5355 डाकमतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही सेवा मतदाताओं की 32 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार प्राप्त डाकमतपत्रों की कुल संख्या 5932 है । जिले के 1509 मतदान केन्द्रों में से 07 सहायक मतदान केन्द्र है।

निर्वाचन संपन्न कराने हेतु कुल 6036 मतदान कार्मिक एवं रिजर्व 1509 कर्मचारी हैं। इस प्रकार कुल 7545 कर्मी नियुक्त है। जो शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने 16 नवंबर को मतदान केन्द्रों हेतु रवाना होंगे। निर्धारित मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news