दन्तेवाड़ा

सडक़ -पुल नहीं, बारिश में होती है परेशानी
21-Nov-2023 2:52 PM
सडक़ -पुल नहीं, बारिश में होती है परेशानी

बुनियादी सुविधाओं की कमी से ग्रामीणों में रोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा, 21 नवंबर।
दंतेवाड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हाररास के पनारापारावासियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

इस गांव की दंतेवाड़ा से किरंदुल सडक़ से दूरी 1 किलोमीटर से भी कम है। इसके बावजूद गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।  गांव की जनसंख्या 50 व्यक्ति हैं। गांव में 20 से अधिक मकान बने हुए हैं।

इस गांव के ग्रामीण कई वर्षों से गांव को सडक़ से जोडऩे हेतु पुल की मांग कर रहे हैं।  जिससे वर्षा काल में रोगियों को अस्पताल ले जाने में सुविधा मिल सके। वर्तमान में रोगियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ती है। जिसमें समय का अपव्यय होता है, वहीं गंभीर रोगियों के मामले में जान का खतरा बना रहता है।

इस विषय में गांव की मेंगवती और सुकमती ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि कई वर्षों से प्रशासन से नदी में पुल निर्माण की मांग की जा रही है। इसके बावजूद पुल का निर्माण नहीं हो सका। जिससे बारिश के दौरान मरीज को लाने और ले जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। आपातकालीन परिस्थितियों में मरीज की जान पर बन आती है।

बारिश के दिनों में कीचड़ की समस्या

गांव की महिलाओं ने बताया कि बारिश के दौरान गांव में कीचड़ बन जाता है। पक्की सडक़ के अभाव में गांव की गलियों में कीचड़ बन जाता है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है। महिलाओं ने गांव में सीमेंट कांक्रीट सडक़ के निर्माण की मांग की है।

भेजा गया प्रस्ताव - सरपंच 

इस संबंध में सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हाररास जोगा राम ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा पुल निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराया गया था। जिससे ग्रामीणों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिल सके। इस मुद्दे पर ग्राम ग्रामीणों द्वारा कई बार कलेक्टर से मांग की गई थी, इसके उपरांत भी स्वीकृति नहीं मिली। गांव में सीसी रोड का निर्माण प्रस्तावित है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news