बिलासपुर

शराब बनाने वाले फैक्ट्री के अपशिष्ट पदार्थ को ले जाती गाड़ी नगर में फैला रही बदबू
22-Nov-2023 8:13 PM
शराब बनाने वाले फैक्ट्री के अपशिष्ट पदार्थ  को ले जाती गाड़ी नगर में फैला रही बदबू

वेलकम प्रबंधन की लापरवाही फिर आई सामने 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

करगीरोड (कोटा), 22 नवंबर। शराब बनाने वाले वेलकम फैक्ट्री के अपशिष्ट पदार्थ को लेकर जा रही ट्रैक्टर से नगर में बदबू फैल रही है, जिससे नगरवासी परेशान हैं। 

वेलकम डिस्टरीज प्रा. लिमिटेड शराब बनाने वाली कंपनी छेरकाबांधा प्रबंधन की मनमानी और लापरवाही रवैये के चलते स्कूली बच्चे, शिक्षक अपशिष्ट पदार्थ निकलने से बदबू से परेशान हैं। 

ज्ञात हो कि ग्रामीणों ने चिमनी से निकले राखड़ से फसलों के नष्ट होने व प्रदूषित जहरीला पानी व तालाब को दूषित करने की शिकायत बिलासपुर कलेक्टर, कोटा एसडीएम से किये थे, लेकिन अफसर मौन हैं, जिससे शराब बनाने वाली कंपनी का हौसला और बढ़ रहा है, वहीं वेलकम फैक्ट्री की मनमानी की शिकायत करने के बाद कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोगों और नगरवासियों में नाराजगी देखी जा रही है।

वेलकम प्रबंधन के द्वारा स्कूल के पास सडा़ हुआ अपशिष्ट डाला जा रहा था जिसके कारण पीपरपारा के शासकीय स्कूल के बच्चे उल्टी, चक्कर, और स्वास्थगत परेशानी तो झेल ही रहे थे, साथ ही उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

ज्ञात हो कि ग्रामीणों की निस्तारी व जानवरों के लिए वन भूमि में बने तालाब में वेलकम फैक्ट्री द्वारा लगातार गंदा पानी बहाने की खबर लगातार प्रकाशित की गई थी,  जिसको जांच में उच्च अधिकारियों ने सही पाया था, जिसके बाद वेलकम प्रबंधन ने वहां से सड़े पदार्थों को हटाकर सफाई करवाई थी।

ग्रामीणों ने भी चिमनी के हानिकारक निकलने वाले डस्ट राखड़ व गंदा पानी से जन जीवन और खेत खलिहानों को हो रहे विपरीत प्रभाव की लिखित शिकायत  स्थानीय निवासी और जनप्रतिनिधियों, स्कूल के प्रधानपाठक भी कर चुके हैं।
 
इन सबके बाद भी वेलकम प्रबंधन का मनमानी और लापरवाही रवैय्या फिर से सामने आया  है। छेरकाबांधा वेलकम प्लांट से निकला अपशिष्ट प्रदार्थ को ट्रैक्टर में खुले रूप से कोटा नगर  पंचायत के मुख्य मार्गों अंदर से अमने ड्राई होने भेजा जा रहा है, जो पूरे नगर के साथ आसपास बदबू फैलाते हुए जा रहा है। इस सड़े हुए अपशिष्ट की बदबू इतनी भयंकर है कि लोग कुछ देर परेशान हो गए। जबकि वेलकम फैक्ट्री को इस तरह का सडा़ हुआ अपशिष्ट पदार्थ का परिवहन ढंक कर कराना चाहिए और व्यवस्थित तरीके से करते हुए लोक स्वास्थ्य को ध्यान में रखना चाहिए ताकि अपशिष्ट की गंदगी से किसी को परेशानी न हो।

कोटा नगरवासी का कहना है कि पर्यावरण विभाग से वेलकम डिस्लरीज छेरकाबांधा की शिकायत भी फोटो-वीडियो के साथ नगरवासी और ग्रामीण  शिकायत करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news