दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा-सुकमा के सीमावर्ती गांव में मुठभेड़, दो जवान घायल
24-Nov-2023 7:37 PM
दंतेवाड़ा-सुकमा के सीमावर्ती गांव में मुठभेड़, दो जवान घायल

  हथियार समेत नक्सल सामान बरामद  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  

दंतेवाड़ा,  24 नवंबर। दंतेवाड़ा और सुकमा के सीमावर्ती गांव में कल पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में  दो जवान घायल हुए। इनमें से एक जवान को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि पुलिस को मुखबिर से गोपनीय सूचना मिली थी, इसके आधार पर दंतेवाड़ा और सुकमा के सीमावर्ती गांव बड़ेपल्ली, बेनपल्ली, गोंदपल्ली, उरसागल, और परलगट्टा गांव की ओर संयुक्त पुलिस दल तलाशी अभियान में निकला था। इनमें जिला आरक्षी बल बस्तर, फाइटर फाइटर, सीआरपीएफ 231वीं बटालियन की यंग ब्रिगेड और 231वीं वाहिनी की एफ-जी कंपनी शामिल थी।

इसी दौरान बड़ेपल्ली और परलगट्टा के मध्य पुलिस दल पहुंचा। पुलिस के पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने गोलीबारी की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब आधे घंटे की गोलीबारी के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले।

इस घटना में दो जवान जख्मी हुए। एक जवान रोशन हिकमी को पैर में गंभीर चोट लगी। उक्त जवान को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया। रायपुर स्थित अस्पताल में जवान का उपचार जारी है। रोशन की हालत सामान्य है। पुलिस अधीक्षक गौरव राय और उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने जवानों की सराहना की।

मिले नक्सली हथियार
मुठभेड़ के उपरांत घटनास्थल की खोजबीन की गई। जिसमें नक्सली हथियार और सामग्रियां पुलिस ने बरामद किए। इनमें एक तमंचा 12 बोर, 8 राउंड कारतूस, दो नक्सली वर्दी, दो नक्सली पि_ू , एक बैटरी, एक बैटरी चार्जर, एक टॉर्च और नक्सली साहित्य प्रमुख रूप से शामिल है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news