दन्तेवाड़ा

दूरस्थ गांव ककाड़ी में स्वास्थ्य शिविर, 107 की जांच
24-Nov-2023 8:46 PM
दूरस्थ गांव ककाड़ी में स्वास्थ्य शिविर, 107 की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 नवंबर ।
दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को गांव-गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। इसी कड़ी में जिले के दूरस्थ ग्राम नहाड़ी के ककाड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में  विकासखंड कुआकोंडा से टीम गठित कर दल भेजा गया था। शिविर में लगभग 107 मरीज का पंजीयन किया गया। जिसमें सामान्य बुखार सर्दी खांसी के मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया।

ग्रामीणों की नि:शुल्क लैब जांच, टीबी की जांच और  कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने निर्देश दिए गए। गर्भवती महिलाओं का पंजीयन जांच एवं बच्चों का टीकाकरण भी शिविर में किया गया। बड़ी संख्या में स्वास्थ्य दल के गांव में पहुंचने पर ग्रामीण अत्यंत खुश नजर आए। 

उक्त शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक, सिविल सर्जन दंतेवाड़ा डॉ. कपिल देव कश्यप, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस मंडल, खंड चिकित्सा अधिकारी कुआकोंडा डॉ. राजेश राय, जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक कुआकोंडा संग्राम सिन्हा, आरएमए भुनेश्वर वर्मा और राजेश बेहरा प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news