दन्तेवाड़ा

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों की बैठक, मतगणना तैयारी की दी जानकारी
28-Nov-2023 10:16 PM
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों की बैठक, मतगणना तैयारी की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 28 नवंबर।
जिला निवार्चन अधिकारी विनीत नंदनवार ने कलेक्टोरेट में आयोजित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों की बैठक में मंगलवार को मतगणना तैयारी की जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि मतगणना संबंधी सभी आवश्यक तैयारी पूरी हो गयी है। मतगणना डाईट परिसर में होगी। रविवार 03 दिसंबर को ऑब्जर्वर और अभ्यर्थियों के समक्ष स्ट्रांग रूम खोली जाएगी। मतगणना कक्ष में मोबाइल प्रतिबंधित है। मतगणना केन्द्र में अभ्यर्थियों, अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता को जारी प्रवेश प्राधिकार पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना केन्द्र के मुख्य द्वार से मतगणना केन्द्र सभी को पैदल आना होगा। वाहनों की पार्किंग हेतु निर्धारित स्थान पर वाहन रखना होगा।

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मतगणना अभिकर्ता मतगणना स्थल में अनुशासन एवं शिष्टाचार बनाएं रखेंगे। मतगणना अभिकर्ता अपने टेबल में ही बैठेंगे और उन्हे इधर-उधर घूमने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता टेबल का निरीक्षण कर सकते है। अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, कैलकुलेटर, पेन लाना प्रतिबंधित है और धूम्रपान, गुटखा पाउच पर प्रतिबंध रहेगा। रविवार 03 दिसंबर को समय प्रात: 6:30 से 7:00 बजे तक स्ट्रांग रूम खोला जाना है, तथा वीडियोग्राफी किया जाना है। जिसमें स्ट्रांग रूम खोलते समय अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रह सकते है। 

मतगणना स्थल में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा के तहत 100 मीटर की दूरी में डाईट परिसर के प्रवेश द्वार तथा मतगणना स्थल प्रवेश द्वार पर व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर ने बताया कि मतगणना सुबह 8:00 बजे शुरू होगी, सबसे पहले डाक मतपत्र की गिनती होगी। इसके बाद कंट्रोल यूनिट से मतगणना की जायेगी। मतगणना के लिए हरेक टेबल में गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और माईक्रो आर्ब्जवर नियुक्त किये गये है। इस दौरान अभ्यर्थियों के मतगणना अभिकर्ता रहेंगे। मतगणना कक्ष में अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता एक समय में एक ही उपस्थित रह सकते है। 

उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों से मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से निष्पादित करने हेतु सहयोग प्रदान करने की आग्रह किया। इसके साथ ही मास्टर टेऊनर के द्वारा मतगणना संबंधी जानकारी विस्तारपूर्वक राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं को दिये गये।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर हिमाचल साहू, रिटर्निंग ऑफिसर शिवनाथ बघेल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, डिप्टी कलेक्टर सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और अभ्यर्थी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news