खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र के लिए ईमेल आईडी से सीधे करें आवेदन
01-Dec-2023 8:24 PM
चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र के लिए ईमेल आईडी से सीधे करें आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 1 दिसंबर। पुलिस से चरित्र प्रमाण पत्र लेने अब आवेदकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा नागरिकों की सुविधाओं में वृद्धि करने हेतु जिले में ‘‘सुविधा’’ एक प्रयास नामक अभिनव पहल की शुरूआत की गई है। नागरिकों को नौकरी ड्रायविंग लायसेंस इत्यादि प्रायोजनो के लिए चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। जिनका कार्य सुगम एवं सरल बनाये जाने हेतु सुविधा नामक योजना की शुरूआत जिला केसीजी पुलिस द्वारा किया गया है।

 अभ्यर्थी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के स्थान पर ईमेल आईडी के माध्यम से चरित्र सत्यापन हेतु आवेदन मेल कर सकेगेें। आवेदक 10 कार्य दिवस के भीतर चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र कार्य से प्राप्त कर सकेंगे। चरित्र सत्यापन संबंधित दस्तावेज आवेदक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ईमेल आईडी ह्यश्च-द्मष्द्दञ्चष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ में मेल कर सकते हैं। केसीजी पुलिस द्वारा उक्त दी गई सुविधाओं से जनता का समय, धन की बचत होगी। इस योजना के संबंध में किसी भी प्रकार के जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9770727463, 6268918480, 8224949487 पर संपर्क किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news