दन्तेवाड़ा

सफल मतगणना के लिए टिप्स
01-Dec-2023 10:19 PM
सफल मतगणना के लिए टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा,  1 दिसंबर।
विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार को होगी। गणना को सफल बनाने पुलिस प्रशासन द्वारा कारली स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने संलग्न जवानों को मतगणना ड्यूटी के दौरान बारीकी से कार्य करने की समझाइश दी। उन्होंने मोबाइल और घड़ी आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को मतगणना हाल में प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ज्वलनशील पदार्थ और धूम्रपान संबंधी वस्तुओं को भी प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। इनमें लाइटर सिगरेट, तंबाकू और माचिस प्रमुख रूप से शामिल है।

पुलिस अधीक्षक नें निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पास धारी व्यक्तियों को ही प्रवेश देने के निर्देश दिए। जिससे मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

वन वे होगा होगी सडक़
श्री राय के मुताबिक डाइट परिसर के सामने मुख्य सडक़ मतगणना के दिन वन- वे के रूप में तब्दील की जाएगी। जिससे मतगणना में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो। ज्ञात हो कि मतगणना हॉल के अंदरुनी घेरे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान तैनात होंगे , वहीं बाहरी घेरे में जिला पुलिस बल, जिला आरक्षी बल, बस्तर फाइटर और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान मुस्तैद रहेंगे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन, डीएसपी कृष्ण चंद्राकर और उन्नति ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news