दन्तेवाड़ा

कुआकोंडा में पशु चिकित्सालय बीमार!
02-Dec-2023 2:25 PM
कुआकोंडा में पशु चिकित्सालय बीमार!

डॉक्टर और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के पद खाली

सुशील राठौर

दंतेवाड़ा, 2 दिसंबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड मुख्यालय कुआकोंडा में स्थित पशु चिकित्सालय में स्टाफ नाम मात्र का है। वर्तमान में पशु चिकित्सालय में डॉक्टर और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी दोनों ही पद रिक्त हैं। विभाग द्वारा किरंदुल के चिकित्सक को खानापूर्ति हेतु कुआंकोंडा का प्रभार अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जिससे आपातकालीन सेवाएं दी जा सके। वहीं कुआंकोंडा के सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस्तीफा दे दिया गया है,  जिससे उक्त पद भी कर्मचारीविहीन हो गया है।

अस्पताल के दो महत्वपूर्ण पदों के रिक्त होने की वजह से पशुपालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सही समय पर इलाज के अभाव में पशु मर रहे हैं। जिससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

कैल्शियम सिरप का अभाव
जिले के पशु चिकित्सालय में आवश्यक दवाओं का भी अभाव है। मव्शियों में प्रसव के उपरांत दिए जाने वाले कैल्शियम सिरप की कमी की जानकारी मिल रही है। जिससे पशुपालकों को निजी मेडिकल स्टरों का रुख करना पड़ रहा है। समयबद्ध तरीके से आवश्यक दवाओं के अभाव में पशुओं को  रोगों से जूझना पड़ रहा है।

प्रभारी उपसंचालक से भी अव्यवस्था
दंतेवाड़ा में उपसंचालक के पद पर नियुक्ति नहीं हो पाई है। सुकमा जिले के उप संचालक एस. जहीरूद्दीन को दंतेवाड़ा जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 
गौरतलब है कि विगत 1 वर्ष से राज्य शासन द्वारा दंतेवाड़ा में उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग के पद पर स्थाई नियुक्ति नहीं कर सकी है। उल्लेखनीय है कि पूर्व उप संचालक को बड़े हेराफेरी की वजह से हटाया गया था। 

कुआंकोंडा में वैकल्पिक व्यवस्था - उपसंचालक
इस मुद्दे पर उपसंचालक एस. जहीरूद्दीन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि कुंवाकोंडा स्थित पशु चिकित्सालय में डॉक्टर और सहायक पशु सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी का पद वर्तमान में रिक्त है, जिसे वैकल्पिक व्यवस्था द्वारा दुरुस्त किया जाएगा। किरंदुल के डॉक्टर को कुआकुंडा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, वहीं शीघ्र ही सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर वैकल्पिक नियुक्ति की जाएगी, जिससे पशुपालकों को सुविधा मुहैया कराई जा सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news