दन्तेवाड़ा

केन्द्रीय विद्यालय में रूट्स टू रूट्स द्वारा कथक नृत्य कार्यशाला
05-Dec-2023 9:20 PM
केन्द्रीय विद्यालय में रूट्स टू रूट्स द्वारा कथक नृत्य कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 5 दिसंबर।
केन्द्रीय विद्यालय बचेली में कला और संस्कृति की बारीकियों के बारे में छात्रों को शिक्षित करने के लिए कलाकार अखिलेश पटेलद्वारा एक कथक नृत्य कार्यशाला आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का संचालन ‘रूट्स टू रूट्स’ द्वारा किया गया जो छात्रों को कला और संस्कृति से परिचित करने एवं उन्हें हमारी विरासत का ध्वजवाहक बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है। 

‘रूट्स टू रूट्स’ एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से शांति और सामंजस्य को बढ़ावा देता है। 2004 में स्थापित इस संगठन ने 100 से अधिक देशों के साथ काम करके संगीत, नृत्य, कला, और अन्य सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के माध्यम से लोगों को एक साथ लाने का कार्य किया है।

‘रूट्स टू रूट्स’ का मानना है कि संस्कृति संसार की भलाई के लिए एक शक्तिशाली माध्यम है। जब विभिन्न सांस्कृतियो के लोग अपनी कहानियाँ और अनुभव साझा करने के लिए मिलते हैं, तो यह बाधाएं समाप्त करते हुए समझदारी के सेतु बना सकता है। यह समझदारी एक शांतिपूर्ण और न्यायपूर्ण संसार बनाने के लिए आवश्यक है।

इस संस्था के कार्यों में शामिल है- सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम और इवेंट का आयोजन, विभिन्न संस्कृतियों के बारे में शिक्षात्मक साधनों का निर्माण, स्कूल और सामुदायिक संगठनों के साथ सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने के लिए काम करना, सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने वाली नीतियाँ बनाना। इस कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन केंद्रीय विद्यालय बचेली के प्राचार्य शेरसिंह राजपूतएवं शिक्षकों की सहायता से सम्पन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news