दन्तेवाड़ा

जादू-टोना के शक में हत्या, आरोपी गिरफ्तार
05-Dec-2023 9:24 PM
जादू-टोना के शक में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 दिसंबर।
किरन्दुल पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। जादू-टोना के शक में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार एक दिसंबर की रात्रि में टिकनपाल गेचापारा निवासी सोमडु बारसे पिता डब्बा बारसे (45 वर्ष) की अज्ञात आरोपी द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी थी, इस संबंध में प्रार्थी/ग्रामीणों द्वारा थाना किरन्दुल आकर अज्ञात आरोपी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था। 

पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव रॉय भापुसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. के. बर्मन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस किरन्दुल कपिल चन्द्रा मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में थाना प्रभारी किरन्दुल प्रहलाद कुमार साहू के नेतृत्व में उप निरी. रेवाराम साहू, दीनानाथ वैष्णव, सउनि. के. सीमाचलम, प्र.आर. उमेश कुंजाम, आर. धनंजय गंजीर, मकसूदन मंडावी, विक्रान्त साहू की टीम गठित कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी को धरपकड करने निर्देशित किया गया। 

उक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी इक_ा कर आरोपी हूँगा बारसे (33 वर्ष) ग्राम टिकनपाल गेचापारा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि मृतक सोमडु बारसे जादू-टोना करता है कहकर शक करता था। हूँगा बारसे 29 नवंबर को अपनी पत्नी को एनएमडीसी अस्पताल में किरन्दुल में भर्ती किया था, उसकी पत्नी की डिलीवरी के बाद एक दिसंबर को डिस्चार्ज कराकर घर ले गया।

रात में आग तापते समय बगल में रखे आग जलाने में उपयोग करने के लिये बॉटल में पेट्रोल रखे थे, जिसे कुत्ता द्वारा चलते समय गिरा देने पेट्रोल आग में चली गई और आग भडक़ गई जिससे आरोपी हूँगा बारसे की पत्नी के कपड़े में आग लग गई और उसकी दोनों पैर घुटने के नीचे जल गया। जिस पर हूँगा बारसे तत्काल एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया और अपनी पत्नी, बच्चा को उसकी मां के साथ अस्पताल भेज कर मृतक सोमडु बारसे जादू टोना किया है जिससे उसकी पत्नी जल गई है कहकर गुस्सा होकर अपने घर से धारदार लोहे बंडा लेकर सोमडु के घर जाकर सोते अवस्था में गले पर वार कर दिया,  जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

प्रकरण के आरोपी हूँगा बारसे उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम टिकनपाल गेचापारा को 5 दिसंबर को  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news