दन्तेवाड़ा

गोदामों की जांच, अवैध धान जब्त
05-Dec-2023 9:31 PM
गोदामों की जांच, अवैध धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 5 दिसम्बर।
जिले में एक नवंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है। इसके साथ ही पड़ोसी जिले और राज्यों से धान के अवैध परिवहन हेतु जिले के सीमा में जांच नाका स्थापित कर लगातार निगरानी की जा रही है। कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में जिले के अंदर ही अवैध धान भण्डारण एवं खरीदी बिक्री पर खाद्य विभाग द्वारा लगातार जांच किया जा रहा है। इसी क्रम में खाद्य विभाग एवं मंडी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से गीदम के व्यापारियों के गोदाम की जांच की गई। 

जांच में मेसर्स सुराना ट्रेडिंग कंपनी, बारसूर रोड गीदम के परिसर में जांच कर धान 1150 क्विंटल, मक्का 14 क्विंटल पाया गया, जिसके संबंध में उपस्थित मुंशी अनिल वेक द्वारा पर्याप्त दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराने पर मंडी अधिनियम 1972 के अधीन धान 1150 क्विंटल जब्त किया गया। इसी प्रकार मेसर्स जे.एम.बी. कोल्ड स्टोरेज परिसर की भी जांच की गयी, जहाँ 659 क्विंटल धान पाया गया, जिसके संबंध में रसीद प्रस्तुत किया गया, परन्तु स्टॉक रजिस्टर, बी-1 पंजी अद्यतन नहीं होन एवं स्टॉक मिलान नहीं होने के कारण 659 क्विंटल धान जब्त कर कार्यवाही किया गया। 

इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी कीर्ति कौशिक ने बताया कि खाद्य निरीक्षक अमित तिवारी, प्रमोद सोनवानी, सचिन धृतलहरे एवं मंडी निरीक्षक श्री यादव द्वारा प्रथमतया दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर कुल धान 1809 क्विंटल को जब्त किया गया है। उक्त प्रकरण में दस्तावेज के परीक्षण उपरांत अंतिम प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने आगे यह भी बताया कि जिले में अवैध धान के भण्डारण एवं परिवहन के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news