खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित बैंकर्स को कलेक्टर ने किया सम्मानित
16-Dec-2023 8:20 PM
उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित बैंकर्स को कलेक्टर ने किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 16 दिसंबर। कलेक्टर ने ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तत्वाधान में जिला के बैंकर्स, एनआरएलएम स्टॉफ और बिहान कैडर की उपस्थिति में समीक्षा बैठक ली।

इस दौरान एन.आई.आर.डी. के एनआरपी एन.के. सिंह द्वारा एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्व सहायता समूह फाइनान्स सहित अन्य के महत्व को बताया।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने गुरुवार को जिला सभागार में उत्कृष्ट कार्य हेतु चयनित बैंकर्स को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि बैंकर्स लोककल्याणकारी और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से करें।

इस दौरान कार्यशाला में पांच सूत्र की महत्ता के संबंध में बताया गया। समूह को लोन देते समय आवश्यक तैयारी एवम दस्तेवेजों के संबंध में चर्चा किया गया। इसके साथ आरबीआई के गाइड लाइन जिसमे 10 लाख तक बिना सिक्योरिटी लोन के बारे में जानकारी दिया गया।

साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्व सहायता समूह का बैंक लिंकेज में उत्कृष्ट फाइनेंस एवं कार्य करने वाले बैंक, कर्मचारियों एवं कैडर को कलेक्टर सर ने प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में डीआरडीए के एपीओ प्रकाश चंद्र तारम, एलडीएम गजेंद्र धकिते, अशोक चौहान, वैभव जैन सहित केसीजी के सभी 28 शाखा प्रबंधक दीनानाथ लिल्हारे, नरेश कोमरे, एडीईओ, एसी एवं अन्य कैडर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news