बिलासपुर

मोदी की हर गारंटी पूरी करेगी सरकार, शुरुआत 18 लाख आवासों की मंजूरी से हो चुकी-साव
17-Dec-2023 1:56 PM
मोदी की हर गारंटी पूरी करेगी सरकार, शुरुआत 18 लाख आवासों की मंजूरी से हो चुकी-साव

विकसित भारत संकल्प यात्रा का बिलासपुर में उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 दिसम्बर।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्घाटन में शामिल उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि केबिनेट की पहली बैठक में हमने 18 लाख आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देने का फैसला कर लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली नई सरकार प्रधानमंत्री की हर गारंटी को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की आवाज बुलंदी के साथ देश में गूंजेगी और हमारा राज्य भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने में अपना योगदान देगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीसी के जरिये 16 दिसंबर को बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ और अन्य 5 राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस से शामिल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जनता के आशीर्वाद और सहयोग से हम मोदी की गारंटी को छत्तीसगढ़ में पूरा करेंगे। उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने मुंगेली नाका मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्घाटन किया। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल यहां विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

 उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि यह यात्रा कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि यह एक जन अभियान है। जिले के हरेक गांव एवं घरों तक इस यात्रा का संदेश जायेगा। लोगों को केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी एवं उनके लाभ उठाने के तरीके बताये जाएंगे। उन्होंने सभी लोगों को इस महत्वाकांक्षी अभियान से जुडक़र लाभ उठाने का आग्रह किया। साव ने स्वच्छता पखवाड़ा, समाजसेवा एवं खेलकूद में उल्लेखनीय योगदान के लिए नगर पालिक निगम की ओर से दर्जन भर लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने शिविर में सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर पौधा भी रोपित किया। कलेक्टर अवनीश शरण ने अभियान के उद्देश्य बताए। उन्होंने बताया कि फिलहाल तीन वाहन जिले में उपलब्ध हैं। जल्द ही 9 और प्रचार वाहन आएंगे। इनके दौरे का रूट चार्ट तैयार है। अभियान के अंतर्गत बिलासपुर निगम क्षेत्र में 26 और ग्रामीण क्षेत्र में 483 शिविर लगाए जाएंगे। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित क्विज प्रतियोगिता भी रखी गई। अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। देश की लगभग 10 साल की विकास यात्रा पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्यों के चुनिंदा लाभार्थियों से संवाद कर उनकी सफलता की कहानी सुनी। इस अवसर पर संभागायुक्त केडी कुंजाम, आईजी अजय यादव, एसपी संतोष सिंह, पूर्व सांसद लखनलाल साहू व भूपेन्द्र सवन्नी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, नागरिक एवं लाभार्थी उपस्थित थे। नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने आभार प्रकट किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news