बिलासपुर

कांग्रेस भाजपा विधायक मिलकर हवाई सेवा की आवाज उठाएंगे विधानसभा में
18-Dec-2023 3:26 PM
कांग्रेस भाजपा विधायक मिलकर हवाई सेवा की आवाज उठाएंगे विधानसभा में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 दिसंबर।
हवाई सेवा के लिए चल रहे आंदोलन में लगातार शामिल होने वाले नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव और भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा है कि एयरपोर्ट के पूर्ण विकास के लिए वे विधानसभा में लगातार आवाज उठाएंगे।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अपने आंदोलन स्थल पर दोनों विधायकों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अटल श्रीवास्तव ने कहा कि चाहे विश्वविद्यालय की स्थापना की बात हो या रेलवे जोन की, बिलासपुर की मांगों को लेकर संघर्ष में उन्होंने हमेशा साथ दिया। अब विधायक बन जाने के बाद सदन में मैं बिलासा एयरपोर्ट के पूर्ण विकास की मांग रखूंगा। बेलतरा से भाजपा के विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि उन्होंने बिलासा एयरपोर्ट से संबंधित समस्याओं पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा है। यहां के लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने की मांग उन्होंने की है। पत्र में उन्होंने 4सी और 3सी हवाई सुविधा राज्य भर में शुरू करने और यात्रियों पर किराए का बोझ कम करने के लिए फ्यूल सब्सिडी देने की भी मांग की है। विधानसभा में मेरा पहला सवाल बिलासा एयरपोर्ट से ही संबंधित रहेगा। 

विधायकों के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में सुदीप श्रीवास्तव, बद्री यादव, देवेंद्र सिंह, महेश दुबे, समीर अहमद, विजय वर्मा, मनोज तिवारी, राकेश शर्मा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेयी, गोपाल दुबे, राघवेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news