दन्तेवाड़ा

नागरिकों को मिले बुनियादी सुविधा-कलेक्टर
19-Dec-2023 8:53 PM
नागरिकों को मिले बुनियादी सुविधा-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 दिसंबर।
जिला प्रशासन की समय सीमा की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई इस दौरान नागरिकों को आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान सर्वप्रथम  विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के आयोजन के दौरान मूलभूत सेवाएं प्रदाता प्रकरण जैसे पेन्शन योजना, आयुष्मान कार्ड, राजस्व प्रकरण अंतर्गत बी-1 का वाचन, जाति प्रमाण पत्र प्रदाय को प्राथमिकता देकर पुख्ता निराकरण करें। शासन की मंशानुसार इन योजनाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर संतृप्तीकरण करके समाधान किया जाना है। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जो शिविर लगाये जायेंगे। उसके लिए पूर्व से ही लोगों में प्रचार प्रसार करवा कर चिन्हांकित करने, आवश्यक दस्तावेजों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने साथ ही इस कार्य हेतु आवश्यक स्टाफ और मैदानी कर्मचारियों को सक्रिय करना सुनिश्चित करें। कुल मिलाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आम जनता को केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आदि योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के अलावा सभी हितग्राहियों को इन योजनाओं से लाभान्वित किया जाना ‘‘मिशन मोड‘‘ में किये जायेंगे।

बैठक में उन्होंने आधार कार्ड मिशन मोड पर बनाए जाने के निर्देशित करते हुए कहा कि इसके अलावा प्रधान मंत्री आवास निर्माण कार्यों में तेजी लाएं। बैठक में इसके साथ ही कलेक्टर ने पीएम विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, जल जीवन मिशन, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति, जन धन योजना, अटल पेंशन योजना के संबंध में बेहतर रणनीति बनाकर लक्ष्यों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर डीएफओ सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और  संयुक्त कलेक्टर श्री हिमाचल साहू प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news