दन्तेवाड़ा

केन्द्रीय विद्यालय बचेली का वार्षिक खेल उत्सव
19-Dec-2023 8:54 PM
केन्द्रीय विद्यालय बचेली का वार्षिक खेल उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,19 दिसंबर।
केंद्रीय विद्यालय बचेली में सोमवार को वार्षिक क्रीड़ा उत्सव मनाया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि बी. वेंकटेश्वरलु, कार्यकारी निदेशक, एनएमडीसी बीआईओपी बचेली व अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्धन समिति केन्द्रीय विद्यालय बचेली व विशिष्ठ अतिथि धर्मेन्द्र आचार्य, जनरल मेनेजर (पर्सनल), एनएमडीसी बीआईओपी बचेली व नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्धन समिति केन्द्रीय विद्यालय बचेली व अनिल कुमार प्रसाद, सीओ, सीआरपीएफ, नेराली उपस्थित रहे।

स्काउट - गाइड कलर पार्टी द्वारा अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात प्राचार्य शेरसिंह राजपूत व मुख्याध्यापिका ममता कुमारी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि का स्वागत किया गया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि बी.वेंकटेश्वरलु, कार्यकारी निदेशक, एन.एम.डी.सी. बी.आई.ओ.पी.बचेली व अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्धन समिति केन्द्रीय विद्यालय बचेली द्वारा विद्यलय का झंडा फहराया गया। इसके बाद शिवाजी, टैगोर,अशोक व रमन सदन के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।  

मुख्य अतिथि ने स्पोर्ट्स मीट ओपन की घोषणा की, तत्पश्चात विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी। इसके बाद विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अनूप कुजूर द्वारा विद्यालय की वार्षिक खेल गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

विभिन्न खेल 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड, मेंढक़ दौड़, रिले दौड़ आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि द्वारा  विजेता खिलाडिय़ों व राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मैडल व प्रमाण-पत्र वितरित किये गए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन द्वारा विद्यार्थियों को खेल को खेल भावना व उत्साह के साथ खेलने के साथ ही खेलों में करियर के बारे में बताया।

खेल गतिविधियों के समापन के बाद अनूप कुजूर द्वारा विद्यालय ध्वज को उतारा गया तथा प्राचार्य शेरसिंह राजपूत ने खेल उत्सव के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में मंच संचालन सीसीए प्रभारी तारा बाघ  व श्री विश्वनाथ द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे ढ्ढ कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news