खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

सुशासन दिवस पर स्वच्छता अभियान और संकल्प कार्यक्रम 25 को
21-Dec-2023 8:28 PM
सुशासन दिवस पर स्वच्छता अभियान और संकल्प कार्यक्रम 25 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 21 दिसंबर। जिले में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया जाएगा।

इस अवसर पर जिले के सभी जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान और संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य शासन के निर्देशानुसार, जिले के सभी जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में पूर्व से निर्मित अटल स्तंभ की साफ-सफाई और आवश्यक मरम्मत कराई जाएगी। इसके अलावा, 25 दिसंबर से आगामी एक सप्ताह तक नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और आम जनता की गरिमामय उपस्थिति में सुबह 10 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस अवसर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा। इसके बाद, उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और आम जनता द्वारा ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प लिया जाएगा।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता अभियान के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाना और सुशासन दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करना है। इसके अलावा, इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम पंचायतों में सुशासन स्थापित करने का संकल्प लिया जाएगा। इस कार्यक्रम से जिले में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा मिलेगा और सुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इसके अलावा, यह कार्यक्रम ग्राम पंचायतों में सुशासन को बढ़ावा देने में मददगार होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news