बिलासपुर

अभियान ‘निजात’ के चलते दस माह में घट गए रेप, मर्डर और चाकूबाजी के मामले
24-Dec-2023 1:54 PM
अभियान ‘निजात’ के चलते दस माह में घट गए रेप, मर्डर और चाकूबाजी के मामले

  कोरिया, राजनांदगांव और कोरबा के बाद अब बिलासपुर में दिखा बदलाव  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 24 दिसंबर। दस माह पहले जिले में शुरू किए गए निजात अभियान के चलते अपराधों में कमी आई है और अवैध मादक पदार्थों के धंधे में लिप्त लोगों और सार्वजनिक जगह पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों में भय व्याप्त हुआ है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में जिला कोरिया पदस्थापना दौरान पुलिस द्वारा निजात अभियान की शुरुआत जुलाई 2021 में की गई थी, जिसे बाद के पदस्थापना वाले जिलों- राजनांदगांव और कोरबा जिले में भी सफलतापूर्वक चलाया जा चुका है।

बिलासपुर जिले में फरवरी 2023 से शुरू इस अभियान के तहत अब तक आबकारी एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत 4,009 लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें से गैर-जमानतीय प्रकरणों में 736 व्यक्ति जेल भेजे गए। अवैध शराब विरूद्ध कानून- आबकारी एक्ट के 3,698 प्रकरणों में 3,804 आरोपी गिरफ्तार हुए जिनसे 33 हजार 818 लीटर अवैध शराब जब्त हुई। गिरफ्तार लोगों में धारा 36 (च) के तहत सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों की बड़ी संख्या है, जिससे ऐसे लोगों में भय व्याप्त हुआ है। ड्रग्स और नारकोटिक्स विरोधी कानून, एनडीपीएस एक्ट में 163 प्रकरणों में 205 आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनसे 861 किलो गांजा, 1057 नग नशीली टेबलेट्स, 10 हजार 846 नग इंजेक्शन, 1,945 नग एम्पुल, 15 ग्राम चरस, एमएएमडी 4.9 ग्राम, 240 ट्यूब सल्यूशन, 1,354 नग कफ सिरप, बोनफिक्स 840 ट्यूब्स, 328 हुक्का पॉट सहित परिवहन हेतु प्रयुक्त कई वाहन जब्त हुए। सार्वजनिक प्रतिबंधित क्षेत्र जैसे स्कूल, कॉलेज आदि के पास में नशीली सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर तम्बाकू विरोधी कानून, कोटपा एक्ट के तहत 650 कार्रवाईयां की गई। जिले में नशा कर वाहन चलाने वाले चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कुल 1,307 चालकों पर कार्रवाई की गई। प्रत्येक व्यक्ति पर दस हजार रुपये का भारी जुर्माना किया गया। ये कार्रवाईयां पिछले वर्षों की तुलना में चार गुना से अधिक हैं।

अभियान के परिणामस्वरूप जिले में निजात अभियान के दौरान घटित अपराधों की तुलना, पिछले वर्षों के इसी अवधि के अपराधों से करने पर पाया गया है कि अपराधों में व्यापक रूप से कमी आई है। भारतीय दण्ड विधान (आईपीसी) के पंजीकृत अपराधों में 20 प्रतिशत की कमी पाई गई है। मारपीट के प्रकरणों में 10 प्रतिशत, चाकूबाजी में 55 फीसदी, हत्या के प्रयास में 64 फीसदी, हत्या में 43 फीसदी, चोरी, नकबजनी में 23 प्रतिशत, छेड़छाड, यौन उत्पीड़न में 37 प्रतिशत और बलात्कार के प्रकरणों में 32 प्रतिशत की कमी आई है।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुलिस को अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। डीजीपी अशोक जुनेजा व आईजी बिलासपुर अजय यादव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ विशेषकर ड्रग्स, नार्कोटिक्स और अवैध शराब के विरुद्ध माह फरवरी 2023 से कार्रवाई जागरूकता अभियान, निजात, चलाया जा रहा है। यह अभियान अवैध नशे के खिलाफ सामुदायिक पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण की एक पहल है। इस अभियान में सख्त पुलिस कार्रवाई, व्यापक जन-जागरूकता और नशे के आदी लोगों की काउंसलिंग व पुनर्वास में मदद शामिल हैं।

बिलासपुर जिले में वृहद स्तर स्कूल-कॉलेज  व सार्वजनिक जगहों जैसे गॉव, हॉट-बाजार आदि में कुल 3,412 जनजागरूकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। हॉट-बाजार, स्कूल-कॉलेज, त्यौहारों, अन्य धार्मिक आयोजनों आदि में सेल्फी जोन, जागरूकता रथ, जिंगल्स, सभा, रैली, जुलूस, निजात दौड़, रंगोली, खेल-कूद, नुक्कड़ नाटक, विभिन्न प्रतियोगिताओं आदि से निजात अभियान का प्रचार लगातार किया जा रहा है। बैनर पोस्टर, होर्डिंग व गांव-गांव में वाल-पेंटिग, सोशल मीडिया के माध्यम व सामाजिक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगातार कार्यक्रम आयोजित कर नशे से परिवार और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इन कार्यक्रमों में समाज के हर वर्ग के लोगो ने अपनी हिस्सेदारी प्रकट की हैं।

इस निजात अभियान में बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार प्रभुदेवा, अरबाज खान, राजपाल यादव, आशुतोष राणा, पीयूष मिश्रा, गायिका कविता कृष्णमूर्ति, कैलाश खेर, राजीव श्रीवास्तव, विरेन्द्र सक्सेना, सुनील ग्रोवर, भगवान तिवारी, शाहवर अली, यश अजय सिंह, परितोष त्रिपाठी एवं छत्तीसगढ़ के प्रमुख कलाकारों अनुज शर्मा, राकेश शर्मा, मोना सेन, लोक गायिका ममता चंद्राकर, तीजनबाई, दिलीप षडंगी, सुनील तिवारी, अंचल शर्मा, जाकिर हुसैन, गोपाल सिंह, योगेश अग्रवाल, प्रकाश अवस्थी भाग ले चुके हैं। इनके अलावा जनप्रतिनिधि भी इस अभियान से जुड़कर नशे के विरूद्ध अपील कर रहे हैं। पुलिस ने नशे के विरूद्ध जागरूकता हेतु रैप-शार्ट मूवी ‘मिले निजात’, ‘रंग रंग के नशा’ और रेडियो जिंगल्स बनाया है, जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है।

वर्ष 2022 में गृह मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने कोरिया पुलिस के निजात अभियान को देश के तीस सर्वोत्तम स्मार्ट पुलिसिंग अभियानों में शामिल किया। इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस, अमेरिका द्वारा लीडरशिप इन क्राईम प्रीवेंशन श्रेणी में राजनांदगांव के निजात अभियान को प्रतिष्ठित आईएसीपी अवार्ड 2022 के लिए चुना गया था। इस अभियान में संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) दो संस्था-यूनिसेफ व यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन ऑन ड्रग्स एंड क्राइम (यूएनओडीसी) की साझेदारी से विभिन्न नशा विरोधी कार्यक्रम किये जा रहे हैं। जिले में यूनिसेफ एवं काउंसिल टू सिक्योर टू सिक्योर जस्टिस के साथ संयुक्त प्रयास से बच्चों में नशे की प्रवृत्ति को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

जिले के थानों में विभिन्न संस्थाओं, मेडिकल प्रैक्टिशनर और समाजसेवियों के सहयोग से नशे के आदी लोगों की काउंसलिंग और पुनर्वास में मदद की जा रही हैं। नशे में लिप्त लोगों की मनोचिकित्सक द्वारा काउंसलिंग कर उन्हें दवाइयां प्रदान करने का कार्य किया गया। इच्छुक व्यक्तियों को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती में मदद की जा रही है। इस अभियान से अनेक परिवारों में खुशी की लहर दौड़ी और कई ऐसी सफलता की कहानियां हैं जहां नशे से दूरी के बाद बिखरे परिवारों का पुर्नमिलन हुआ। उन लोगों ने नशे से निजात पाकर नशे को अलविदा कहा। ऐसे सैकड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news