बिलासपुर

चीफ जस्टिस ने दूरस्थ जिलों का दौरा किया, हाईकोर्ट में भी सभी विभागों का निरीक्षण
24-Dec-2023 6:03 PM
चीफ जस्टिस ने दूरस्थ जिलों का दौरा किया, हाईकोर्ट में भी सभी विभागों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 24 दिसंबर। रमेश सिन्हा ने 22 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर एवं दूरस्थ चार जिलों कोण्डागांव, केशकाल, कांकेर और बालोद का औचक निरीक्षण करने के बाद शनिवार को उच्च न्यायालय के समस्त अनुभागों, छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी एवं एडीआर बिल्डिंग का औचक निरीक्षण किया। 

न्यायिक अकादमी के स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण की उन्होंने प्रशंसा की तथा एडीआर बिल्डिंग की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर जस्टिस सिन्हा ने सभी अनुभाग प्रमुखों को उनके अनुभाग की साफ-सफाई पर और अधिक ध्यान देने के निर्देश दिये। साथ ही उपस्थित प्रशासन के एडिशनल रजिस्ट्रार एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को साफ सफाई एवं रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। विभिन्न शाखाओं में पाई गई कमियों को दूर करने रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया। साथ ही रजिस्ट्री के विभिन्न अनुभागों के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को समय पर उपस्थित होकर समयबद्ध तरीके से कार्य करने व अनुशासन के साथ कार्यों को पूरा करने निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि मात्र 8 माह के संक्षिप्त कार्यकाल में जस्टिस सिन्हा ने छत्तीसगढ़ के सभी जिला न्यायालयों का निरीक्षण कर लिया है। इससे प्रत्येक जिले की अधोसंरचना में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

हाई कोर्ट में निरीक्षण के अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल अरविन्द कुमार वर्मा सहित रजिस्ट्री एवं अकादमी के सभी न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news