दन्तेवाड़ा

किसानों को मिला 2 साल का बकाया बोनस
25-Dec-2023 9:09 PM
किसानों को मिला 2 साल का बकाया बोनस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा, 25 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुशासन दिवस पर वर्ष 2014-15 और 2015-16 मेें समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को एक मुश्त 2 साल का बकाया बोनस राशि का भुगतान किया गया। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा किसानों के खातों में 1 करोड़ 96 लाख 24 हजार 6 सौ 59 रुपए की राशि अतंरण किया गया। 

इस मौके पर जिले के ग्राम बालूद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक चैतराम अटामी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों के खातों में हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से राशि का अतंरण किया गया। साथ ही सुशासन दिवस के मौके पर किसान भाईयों एवं ग्रामीण जनों को विधायक द्वारा सुशासन की शपथ भी दिलाई गई।

श्री अटामी ने सभी किसानों भाईयों को बधाई देते हुए कहा कि भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं के अंतर्गत जैसे आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आदि योजनाओं का लाभ लें।

उन्होंने छूटे हुए लाभार्थियों को योजनाओं के तहत लाभान्वित करने और जागरूकता बढ़ाने के लिए शासन द्वारा‘विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता का आह्वान  करते कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शासन के सभी कल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके इसके लिए ग्रामीणों से यही अपेक्षा है कि योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी लेकर इनसे जुड़े। 

कार्यक्रम के अंत विधायक चौतराम अटामी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने किसान को धान बोनस राशि प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत हितग्राहियों को सिलेंडर व किट का वितरण किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news