बिलासपुर

सिम्स में मरीजों के लिए टोकन, कतार नहीं कुर्सियां लगेंगी, डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट मोबाइल नंबर संग दिखेगी
28-Dec-2023 2:16 PM
सिम्स में मरीजों के लिए टोकन, कतार नहीं कुर्सियां लगेंगी, डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट मोबाइल नंबर संग दिखेगी

हाईकोर्ट का प्रशासन को व्यवस्था सुधारने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 28 दिसम्बर।
कलेक्टर अवनीश शरण ने सिम्स अस्पताल के विभिन्न वार्डों का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने मरीजों की सुविधा के लिए पंजीयन विभाग में टोकन सिस्टम शुरू करने के निर्देश अस्पताल अधीक्षक को दिया ताकि उनको अनावश्यक खड़ा न रहना पड़े। कतार की जगह पर कुर्सियां भी लगेंगी।

ज्ञात हो कि हाईकोर्ट ने सिम्स की बदहाल व्यवस्था में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिया है। इस संबंध में एक जनहित याचिका पर कोर्ट ने स्वत: संज्ञान से सुनवाई भी शुरू की है।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान स्त्री रोग विभाग के बाहर गलियारे में मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए अतिरिक्त कुर्सियां लगायी गई। सिम्स में खराब दो लिफ्ट तत्काल सुधरवाने का निर्देश भी उन्होंने दिया और अतिरिक्त लिफ्ट का प्रस्ताव तैयार करने कहा। उन्होंने इलाज कराने आये मरीजों से मुलाकात की। अस्पताल के रसोईघर में उन्होंने मरीजों के लिए बनाये गये भोजन की भी जानकारी ली। कंडम सामग्रियों को स्टोर रूम में रखने अथवा नष्ट करने कहा।  

कॉकरोच से बचाव के लिए पेस्ट कंट्रोल सहित अन्य सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के निर्देश दिए। अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न सामग्रियों और इनका मरीजों के हित में उपयोग पर जोर दिया। टॉयलेट एवं वाशरूम का भी निरीक्षण किया। नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। सफाईकर्मियों ने बताया कि उन्हें हर महीने लगभग 25 तारीख को भुगतान किया जाता है। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित एजेंसी को हर महीने की 05 तारीख तक भुगतान करने कहा। रेडक्रास सोसायटी को 100 कंबल सिम्स में और 50 कंबल जिला अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध कराने कहा गया। उन्होंने डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट सुस्पष्ट अक्षरों में मोबाइल नम्बर के साथ प्रदर्शित करने को कहा। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि प्राईवेट अस्पताल के डॉक्टर भी प्रिस्क्रीपशन कैपिटल अक्षरों में ही लिखेंगे। कलेक्टर ने अस्पताल में फर्श पर हुई टूटफूट की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में गुटखा खाकर आने वाले लोगों पर पाबंदी लगाने कहा। गुटखा खाने पर 500 रूपए का जुर्माना संबंधी निर्देश जगह-जगह पर डिस्प्ले करने कहा।

इस दौरान नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला और अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस के नायक भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news