दन्तेवाड़ा

41 दिनी मण्डल व्रत पूजा का समापन
29-Dec-2023 9:28 PM
41 दिनी मण्डल व्रत पूजा का समापन

नम आँखों से भगवान अयप्पा को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बचेली, 29 दिसंबर। लौह नगरी बचेली में स्थित अयप्पा मंदिर में 41 दिवसीय मण्डल व्रत पूजा का समापन बुधवार को हुआ। अंतिम दिन सैकड़ों की संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे औरनम आंखों से भगवान अयप्पा को विदाई दी। इस पूजा का आयोजन मलयालम समाज के द्वारा किया जाता है।

मण्डलव्रत पूजा के अंतिम दिन रेल्वे कॉलोनी के शिव मंदिर में पूजा पश्चात श्रद्वालुओ द्वारा हाथो में दीया लेकर शहनाई बजाते हुए रेल्वे कॉलोनी के शिव मंदिर से भगवान अयप्पा की झांकी निकाली गई। शहनाई दल केरल राज्य से आया था। रथ को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस दौरान जमकर गाजे-बाजे व आतिशबाजी की गई। अंत मेंं झांकी अयप्पा मंदिर पहुॅची।

झांकी शिव मंदिर से निकलकर राजीव गांधी चैक, घड़ी चैक, प्रवेश द्वारा होते हुए मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर बजरंग चैक, मार्केट होकर अयप्पा मंदिर पहुॅचे। इस दौरान जगह-जगह स्वागत किया गया। तत्पश्चात अयप्पा मंदिर में विशेष मण्डलपूजा की गई। हजारो की संख्या में उपस्थित श्रद्वालुओ को गुड़ व चावल से बना प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर को फूलों व आकर्षक झालर लाईटो के साथ सजाया गया।

इस मौके पर स्थानीय विधायक चैतराम अटामी अयप्पा मंदिर पहुंचकर भगवान दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किये। साथ ही सभी के तरक्की के लिए मनोकामना की।

इसी पूजा के साथ मंदिर का पट बंद कर दिया गया। दुबारा मंदिर अगले वर्ष 2024 में मकर संक्राति के उपलक्ष्य में मंदिर का पट खुलेगा।  गौरतलब है कि इस पूजा का शुभारंभ 17 नवंबर को हुआ था। 20 दिसंबर को महाअन्नदान का आयोजन किया गया था। केरल राज्य के आवलापुरा जिला के कृष्णावरम ग्राम के रहने वाले पं. वासुदेवन पोटी द्वारा पिछले 18 वर्षों से  मण्डल व्रत पूजा किया जा रहा है।

इस पूजा में सभी भक्त 41 दिन तक सुबह-शाम पूजा में शामिल हुए और मण्डलव्रत पूजा में विशेष योगदान रहा।  इतने कड़ाके की ठंड में भी भक्त सुबह-शाम पूजा में शामिल होते थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news