दन्तेवाड़ा

अपोलो में प्रसव के बाद हालत बिगड़ी, रायपुर अस्पताल में मौत
29-Dec-2023 9:50 PM
अपोलो में प्रसव के बाद हालत बिगड़ी, रायपुर अस्पताल में मौत

परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप, जांच की मंाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बचेली, 29 दिसंबर। अपोलो अस्पताल बचेली में बीते दिनों डिलीवरी के समय में स्थिति बिगडऩे पर रेफर के बाद रायपुर अस्पताल में प्रसूता की मौत हो गई। जिसके बाद परिवारजनों ने अपोलो अस्पताल बचेली पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिवार व स्थानीय महिलाओं ने अस्पताल पहुंचकर जांच की मंाग करते हुए न्याय दिलाने की बात की गई। शुक्रवार को महिला समिति ने अस्पताल के समाने नारेबाजे करते हुए जांच रिपेार्ट मांग की करते बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने ज्ञापन भी सौंपा गया।

जानकारी के अनुसार बचेली निवासी गोपेश्वरी साहू (24) को 20 दिसंबर की सुबह 3 बजे प्रसव पीड़ा शुरू होने पर अपोलो अस्पताल बचेली ले जाया गया। सभी जांच पश्चात जांच की रिपोर्ट सामान्य होने की स्थिति में डॉक्टर द्वारा सिजेरियन के लिए तैयारी किया गया। सुबह करीब 9 बजे गोपेश्वरी को सर्जरी के लिए सामान्य अवस्था में ऑपरेशन थियेटर में प्रवेश कराया गया। 

परिवारजनों ने बताया कि 35 मिनट बाद ही ओटी के अंदर बाहर अफरा-तफरी का माहौल शुरू हो गया है। इस घबराहट व अफरा-तफरी का माहौल देखकर घरवालों ने पूछा तो कोई जवाब नहीं मिला। बार-बार पूछने पर मां को गंभीर बताया गया,वहीं शिशु को स्वस्थ बताया। जिसके बाद रायपुर एमएमआई अस्पताल रेफर की सलाह डॉक्टरों ने दी। 

सुबह 10.25 बजे ओटी से निकालने के बाद दोपहर 3 बजे एम्बुलेंस में शिफ्ट किया गया। एम्बुलेंस में खराबी होने के कारण दूसरे एम्बुलेंस का प्रबंध किया गया। ऐसे में काफी विलंब हो गया। 4.30 बजे दूसरे एम्बलुेंस में शिफ्ट कर रायपुर के लिए रवाना किया गया।  

परिवारजनों ने बताया कि ऐसे गंभीर मरीज को सुबह 10.25 बजे ओटी से निकालने पश्चात जो कि देखने में बिल्कुल मृत अवस्था में है प्रतीत हो रहा थी, उसे बचेली से निकालने में ही 5 घंटे का विलंब किया गया। रात लगभग 11.30 बजे रायपुर एमएमआई अस्पताल पहुॅचे। वहां उपचार के दौरान रात 2 बजे झटका आया, सीपीआर दिया गया। डॉक्टरो ने बताया कि मस्तिष्क को क्षति पहुंचने के कारण दिल व किडनी प्रभावित हुआ है। रात 2.05 बजे गोपेश्वरी साहू को मृत घोषित किया गया।

परिवारजनों के मुताबिक गर्भावस्था के दौरान पूरे 9 माह तक जांच अपोलो अस्पताल में करवाने पर कभी भी किसी प्रकार की कोई शारीरिक समस्या नहीं बताई गई। गर्भावस्था के पूर्व भी कभी भी किसी प्रकार की स्वास्थ्यगत समस्या नहीं हुई थी। सभी स्वास्थ्य परीक्षण डिलीवरी पेन तक सामान्य रहा। हमें आशंका है कि अपोलो बचेली में ओटी में ले जाने के बाद ही डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक स्वस्थ  महिला की जान चली गई। गोपेश्वरी के पति मोहन साहू सहित दो छोटे बच्चे है।

घरवालों व महिला समिति ने ज्ञापन देकर इस घटना की जांच की मांग की है। साथ ही महिला समिति ने यह भी मंाग की है कि अस्पताल में अनुभवहीन गैर जिम्मेदारी डॉक्टर तथा स्टॉफ की शीघ्र निलंबन किया जाये। अस्पताल की असुविधाओं का शीघ्र निवारण हो-जैसे गोपेश्वरी के मामले में कागजी कार्यवाही व एम्बुलेंस सुविधा में 5 घंटे विलब हुआ।

 जांच कमेटी गठित, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास जारी- डॉ. हक
इस पर अपेालो चिकित्सा प्रशासक डॉ. एसएम हक का कहना है कि इस घटना की जांच के लिए जांच कमेटी गठित की गई है। जांच में अगर लापरवाही पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। महिला को झटका आने पर ऑपरेशन कर बच्चे को निकाला गया। क्योंकि दोनों को खतरा था। बच्चे को बचा लेने के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया। डॉक्टर ने कहा कि बचेली अपोलो में लगातार बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश जारी है। समय-समय पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य ििशविर के माध्यम से स्थानीय लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं। एनएमडीसी के सहयोग से लगतार अस्पताल को अपडेट किया जा रहा है। डॉक्टरों की नियुक्ति व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की लागतार प्रयास जारी हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news