दन्तेवाड़ा

50 फीसदी रसोई गैस उपभोक्ताओं ने कराया ई-केवाईसी
30-Dec-2023 9:20 PM
50 फीसदी रसोई गैस उपभोक्ताओं ने कराया ई-केवाईसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 दिसंबर।
रसोई गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी करवाने की प्रक्रिया चल रही है। जानकारी अनुसार तेल कंपनियों की ओर से यह करवाया जा रहा है। दंतेवाड़ा जिला के बचेली के शांति कुंज एचपी गैस एजेंसी में भी उपभोक्ता जुट रहे हंै। यह ई-केवाईसी सभी उपभोक्ताओं को करवाने की जरूरत है। बचेली के इस एजेंसी के अंतर्गत जिला के दो नगर निकाय बचेली व किंरदुल सहित 18 ग्राम पंचायत आते हंै। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस सब्सिडी के लिए उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। 

एजेंसी ने बताया कि हमारे यहां कुल 5102 गैस सिलेंडर उपभोक्ता हैं, जिसमें 29 दिसंबर तक करीब 55 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने प्रकिया पूरी करवा ली है। बचेली के अंतर्गत 2096 व किरंदुल के 732 उपभोक्ता ने अब तक ई-केवाईसी करवाया है। इस बचेली गैंस एजेंसी के अंतर्गत 18 ग्राम पंचायत जिसमें अरनपुर, हिरोली, गुमियापाल, नीलवाया, अरबे, जबेली, समेली, पालनार, चोलनार, मददाड़ी, पेरपा, समलवार, गमावाड़ा, धुरली, भांसी, बड़े कमेली, नेरली, मेालसनार, दुगेली, पाढ़ापुर के ग्रामीण उपभोक्ता भी शामिल हैं।

संचालक ने बताया कि केवाईसी करवाने के लिए जरूरी दस्तावेजों में सिलेंडर गैस कनेक्शन कार्ड, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की आवश्यकता है। साथ ही जिनके नाम पर कनेेक्शन है, उनको ही ई-केवाईसी करवाने आना है। उनके परिजन व पहचान के लोग भी कार्ड लेकर आ रहे हैं, उनका ई-केवाईसी नहीं हो पा रहा है। साथ ही ई-केवाईसी के बाद सिलेंडर ऑनलाईन बुकिंग होने पर ही मिलने वाली सब्सिडी बैंक खाते में आ पाएगी।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार अब गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सभी घरेलू गैस कनेक्शन धारियों का ई-केवाईसी करा रही है। गैस कनेक्शन ई-केवाईसी प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक था, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news