दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली के उत्पादन सीजीएम संजय बासु सेवानिवृत्त
02-Jan-2024 3:10 PM
एनएमडीसी बचेली के उत्पादन सीजीएम संजय बासु सेवानिवृत्त

कार्यकाल में लौह अयस्क का रिकार्ड उत्पादन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 2 जनवरी। एनएमडीसी बचेली परियोजना के उत्पादन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक  संजय बासु के सेवानिवृत्त होने पर 31 दिसंबर को भावभीनी विदाई दी गई। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने इनके सेवाकाल में किए गये कार्यों की सराहना करते हुए विदाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

 उन्होंने अपने कॅरियर की शुरूआत 1990 में रांची के हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन में एक्जीक्यूटिव टे्रनी के पद से की थी। एनएमडीसी में वे वर्ष 2006 में आये। दोणोमैले कर्नाटक परियोजना में बतौर वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत के पद पर आये। वर्ष 2010 से एनएमडीसी के बचेली परियोजना में विभिन्न विभागों में अपनी सेवा दिये। इस प्रकार विभिन्न संगठनों में 33 वर्ष तक कार्य किये।

 वे हमेशा से कुशल नेतृत्वकर्ता होने के साथ-साथ मृदुभाषी व मिलनसार स्वाभाव के व्यक्ति भी थे। इनके कार्यकाल में परियोजना ने कई सारे उत्पादन के रिकार्ड तोड़े, इसमें वर्ष 2022-23 का सर्वश्रेष्ठ लौह अयस्क उत्पादन भी शामिल हैं। बंगाली सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष भी रहे और समाज के लिए भी उल्लेखनीय कार्य किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news