खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

मानसिक बीमार को मनोचिकित्सालय भेजा
03-Jan-2024 2:52 PM
मानसिक बीमार को मनोचिकित्सालय भेजा

खैरागढ़, 3 जनवरी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर छत्तीसगढ़ व अध्यक्ष  आलोक कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशानुसार, अध्यक्ष चन्द्र कुमार कश्यप तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ एवं सचिव देवाशीष ठाकुर के मार्गदर्शन में पैरालीगल वॉलिंटियर गोलूदास द्वारा साइबर अपराध, पॉक्सो एक्ट, लोक अदालत एवं नालसा की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के दौरान स्थान अमलीडीह खुर्द में 1 जनवरी को घूमता हुआ मानसिक रूप से विक्षिप्त तथा अस्वस्थ युवा मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम राजू तोड़े बताया गया, लेकिन पता वगैरह कुछ नहीं बता पा रहा था।

आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त हुई की उसका नाम राजू तोड़े है उम्र लगभग 45 साल अमलीडी खुर्द थाना खैरागढ़, जिला खैरागढ़- छुईखदान- गंडई छग पिछले 10-11 साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा है वह इधर-उधर घूमता रहता है और जानकारी लेने पर पता चला कि उसके माता पिता नहीं है इसका एक भाई है और उसका फूफा है जो कि उसका इलाज पानी करवा रहा था, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण 10-11साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ है, वह आर्थिक रूप से अक्षम हो गए हैं, और वह अपने जवान भाई के इस हाल को देखकर बहुत चिंतित और दुखी रहती हैं अत: पैरालीगल वॉलिंटियर गोलूदास द्वारा रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल में दिखाया गया, जिसका इलाज खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.विवेक बिसेन द्वारा किया गया, उसे आगे के इलाज के लिए राज्य छत्तीसगढ़ राज्य मनोरोग चिकित्सालय सेंद्री बिलासपुर रेफर किया गया। रेफरल का रेफरल दस्तावेज को लेकर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक गर्ग द्वारा उसको एडमिट करने के लिए निर्देशित किया गया जहां ले जाकर के एडमिट किया गया। जिसका इलाज डॉ. दीप्ति और टीम द्वारा किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news