दन्तेवाड़ा

इंटक बचेली का नव वर्ष मिलन समारोह
04-Jan-2024 4:00 PM
इंटक बचेली का नव वर्ष मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 4 जनवरी। 
मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा नए साल के पहले दिन इंटक सदन में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। 
मिलन समारोह में एनएमडीसी बचेली काम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटेश्वरलू, अधिशासी निदेशक (वर्क्स) रविन्द्र नारायण, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) पी.रामायण,  महाप्रबंधक (कार्मिक) धर्मेंद्र आचार्य, महाप्रबंधक (वर्क्स) प्रदीप मोरसिया, महाप्रबंधक (यांत्रिकी) संयंत्र जी. गोराई, महाप्रबंधक (विद्युत) संयंत्र एम.मधुसूदन राव, महाप्रबंधक (यांत्रिकी सेवाएं) जे.सी.दास, उपमहाप्रबंधक (खनन) जगदीश्वर ,   उपमहाप्रबंधक (खनन) धर्मराज, उपमहाप्रबंधक (वित्त) पी.के.महापात्रा, उपमहाप्रबंधक (सिविल) एमएम.मधुसूदन राव.एम.अग्रवाल, उपमहाप्रबंधक (औ.अभि.) सी.महेश,एसडीओपी कपिल चंद्रा, डॉ. एस.एम.हक़,जिला कॉंग्रेस महामंत्री सलीम रज़ा उस्मानी, एमएमडब्लूयू किरंदुल के अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव  ए.के.सिंह, एसकेएमएस के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद, नपा बचेली के पार्षदगण मनोज साहा, बीना साहू, किरण जायसवाल, फिऱोज़ नवाब, पूर्व विधायक प्रतिनिधि कुमार स्वामी झाड़ी सहित एनएमडीसी के अधिकारी, अपोलो अस्पताल के चिकित्सक एवं स्टाफ, सभी समाजिक संगठनों के पदाधिकारी, बचेली काम्प्लेक्स के कर्मचारी, ठेका श्रमिक एवं पत्रकारों सहित नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। समारोह में स्थानीय कलाकार शिबू सालोमन, अनीश कुमार, चन्द्र कुमार मंडावी, भोज प्रताप साहू, हलधर सेठिया, वेदप्रकाश कोठारी,राजेश दुबे ने रंगारंग गीत प्रस्तुत पर अतिथियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

यूनियन के महामंत्री आशीष यादव ने बताया कि इंटक द्वारा हर वर्ष आयोजित किये जाने वाले इस मिलन समारोह के सामूहिक भोज में यूनियन के सदस्यों सहित नगर के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों को आमंत्रित किया जाता है, जिससे नगर में सामाजिक समरसता, सद्भाव और आपसी भाईचारे का माहौल बनता है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news