दुर्ग

अवैध शराब बिक्री न हो, इसकी जवाबदारी पुलिस की- हर्षा
05-Jan-2024 3:38 PM
अवैध शराब बिक्री न हो, इसकी जवाबदारी पुलिस की- हर्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 5 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। इसी तारतम्य में पाटन विकासखण्ड के ग्राम अचानकपुर एवं ढौर में हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा पहुंची।

रथ के पहुंचने पर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पूजा-अर्चना कर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चन्द्राकर, भाजपा उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, खेमलाल साहू मध्य मंडल अध्यक्ष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।  जिपं सदस्य हर्षा चंद्राकर ने कहा, केंद्र की मोदी सरकार आपके द्वार में आकर आपको योजनाओं की जानकारी मिल रहा है कि नहीं उसकी जानकारी ले रही है। पुलिस विभाग से मंच के माध्यम से कहा कि पिछले पांच सालों में गाँव-गाँव में अवैध शराब बिक रही थी अब किसी भी गाँव में अवैध शराब की बिक्री ना हो इसकी निगरानी करने की जवाबदारी आपकी है।

मध्य पाटन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने उपस्थित ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा 5 साल तक छत्तीसगढ़ के जनता को केंद्र के मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। अब छत्तीसगढ़ में भाजपा के विष्णु देव साय सरकार में केंद्र की सभी योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ मिलेगा।

मध्य मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने शपथ दिलाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news