खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने मांं-पिता के समक्ष पदभार संभाला
06-Jan-2024 3:01 PM
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने मांं-पिता के समक्ष पदभार संभाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 6 जनवरी। खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के नवपदस्थ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा (आई ए एस) ने अपने मां-पिता के सपने को पूरा करते हुए जिला कार्यालय में पहुँचकर पदभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर निवर्तमान कलेक्टर गोपाल वर्मा ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। निवर्तमान कलेक्टर वर्मा ने नवपदस्थ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को कलेक्टर खैरागढ़ छुईखदान गंडई के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री। उल्लेखनीय है कि चंद्रकांत वर्मा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच के अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे प्रबंध संचालक, छ. ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक, छ.ग. माटीकला बोर्ड, प्रबंध संचालक, छ.ग. हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित तथा प्रबंध संचालक, छ.ग. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के रूप में पर पदस्थ थे।

इस अवसर पर कलेक्टर चंद्रकंत वर्मा के माता पिता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। पदभार संभालते ही नवपदस्थ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से परिचयात्मक  चर्चा करते हुए जिले के बेहतर विकास कार्य के संबंध में सुझाव मांगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news