खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

विकसित भारत संकल्प यात्रा
09-Jan-2024 2:38 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 9 जनवरी। खैरागढ़ जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल क्रिन्यानवयन हेतु जिले के खैरागढ़ विकासखंड के मदनपुर, उरईडबरी, कोहकाबोड और मुहडबरी में एवं छुईखदान विकासखंड के संडी, पंडरिया, मुंडाटोला और ढाबा में शिविर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 10 बजे से ग्राम पंचायत खैरागढ़ के मदनपुर, उरईडबरी और छुईखदान के संडी, पंडरिया में आयोजित किया गया। एवं 2 बजे से खैरागढ़ के कोहकाबोड, मुहडबरी एवं छुईखदान के मुंडाटोला, ढाबा में दो पालियों में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम उपस्थित होकर ग्रामीणजन भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों हेतु आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाईजर इसके अतिरिक्त सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विध्यालय में पंजीयन, स्कॉलरशीप योजना, वन अधिकार पट्टा व्यक्तिगत एवं सामूहिक, वन धन विकास केन्द्र योजना शामिल हैं। इसी तरह शहरी क्षेत्रों हेतु पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत), पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अवसंरचना और स्वामित्व योजना आदि शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news