दन्तेवाड़ा

बेटियों ने ली शिक्षा की शपथ
09-Jan-2024 3:36 PM
बेटियों ने ली शिक्षा की शपथ

कन्या स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 जनवरी।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा पुलिस विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पातररास में किया गया। कार्यक्रम में सखी वन स्टॉप की काउंसलर पुष्पा भट्ट द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना की संकल्पना, बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा की जानकारी दी। पुलिस विभाग से डी. एस. पी. आशा सेन ने किशोर बालिकाओं को बाल अपराध व बाल संरक्षण से जुड़े विषयों पर विचार साझा किया।

एएसआई आशा सिंह के द्वारा साइबर अपराध, अभिव्यक्ति एप्प, आनलाइन सेफ्टी एवं पुलिस सहायता नंबर 100 की जानकारी दी गयी। इसके अलावा जिला समन्वयक यूनिसेफ विनोद साहू द्वारा किशोर बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले लैंगिक अपराध, सेफ टच- अनसेफ टच, किशोरावस्था में ध्यान देने वाले विशेष बाते, बाल-विवाह के नुकसान, जीवन कौशल के बारे में बताया। 

चाइल्ड लाइन परियोजना समन्वयक शिल्पी शिलानाथ के द्वारा बाल अधिकार चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन सेवा नम्बर 1098 की एवं बाल-विवाह के नुकसान की जानकारी दी, इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों के द्वारा किशोरी बालिकाओं के हेल्थ, हाइजिन के साथ बालिकाओं के कैरियर एवं स्टडी मार्गदर्शन दिया गया। 

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया, इसके अलावा बालिकाओं को शपथ दिलाई गयी कि शिक्षा निरंतर जारी रखेंगे साथ ही बाल विवाह नहीं करेंगे, अपने आस-पास किसी का बाल विवाह नही होने देंगे। इस कार्यक्रम में उप निरीक्षक सुनीता यदु, सखी सेन्टर से दिव्या भारती, प्राचार्य माधव रेड्डी एवं अन्य शिक्षिका, शिक्षक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news