बिलासपुर

98 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मनाया उत्सव
11-Jan-2024 6:45 PM
98 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मनाया उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 11 जनवरी। रविवार 7 जनवरी को अग्रसेन-भवन कोटा में समाजिक-संस्था हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन द्वारा आयोजित रक्तदान-उत्सव-शिविर में रक्तदान को लेकर सुबह से ही रक्तदाताओं में अच्छा-खासा-उत्साह देखने को मिला, आयोजन-कर्ताओं ने रक्तदान-उत्सव की तैयारी पिछले 01-हफ्ते से प्रचार-प्रसार के माध्यम सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म सहित कोटा प्रेस क्लब के पत्रकारों द्वारा खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के सहयोग उपरांत शनिवार को देर रात तक हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन के सदस्यों ने अग्रेसन-भवन में रक्तदान-उत्सव की पूर्ण-तैयारी की जा चुकी थी, रविवार की सुबह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की तस्वीरों पर माल्यर्पण-पूजा अर्चना करने के बाद रक्तदान-उत्सव की शुरुआत हुई।

रक्तदान को लेकर कोटा-नगर सहित कोटा से लगे आसपास के ग्रामीण-इलाकों के युवाओं-युवतियों खासकर फस्र्ट-टाइम डोनरों ने उत्साहित होकर रक्तदान किया। हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन से जुड़े पुराने डोनरों ने भी समय निकालकर शिविर में पहुंचकर पूरे उत्साह से रक्तदान किया।

इस दौरान रायपुर-बिलासपुर से मेडिकल विशेषज्ञ-डॉक्टरों की टीम भी शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं को रक्तदान व नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया। सभी रक्तदाताओं को आयोजन-कर्ताओं द्वारा प्रशस्ति-पत्र सहित मेडल देकर सम्मानित किया गया।

प्रेस क्लब सचिव ने नेत्रदान का संकल्प लिया

रक्तदान-उत्सव के दौरान ही कदम फाउंडेशन के सदस्यों की उपस्थिति में 05-लोगों ने नेत्रदान करने का संकल्प भी लिया, जिसमें की प्रमुख रूप से हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन के सदस्य के रूप मे जुड़े कोटा प्रेस क्लब के सचिव व हरित छत्तीसगढ़ के पत्रकार मोहम्मद जावेद खान अपनी पत्नी व अपने पुत्र के साथ मृत्यु-उपरांत नेत्रदान करने कि वसियत कदम फाउंडेशन के सदस्यों की उपस्थिति में फार्म भरकर की गई माता-पिता द्वारा नेत्रदान करने के संकल्प को देखकर अपेक्स-इंटरनेशनल स्कूल कोटा में क्लास 07-में पढऩे वाले 13-वर्षीय मोहम्मद फैजान खान ने भी नेत्रदान करने का संकल्प लिया।

रक्तदान-उत्सव के दौरान रक्तदान करने का जज्बा लिए अपने पिता के साथ मोहम्मद फैजान-खान भी रक्तदान करने शिविर पहुंचे थे, पर उम्र कम होने के कारण उनसे रक्तदान नहीं करवाया गया।

रक्तदान-उत्सव के समापन के बाद हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन के सदस्यों सहित कदम-फाउंडेशन के सदस्यों में शामिल अरविंद पांडेय विश्वनाथ गुप्ता, सूरज साहू डॉ.चंद्रशेखर गुप्ता, मोहम्मद जावेद खान, अजय ठाकुर, दुर्गेश साहू, दिलीप गुप्ता, सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम में पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोटा नगर के अपने तमाम सहयोगियों अग्रसेन भवन संचालक कोटा-प्रेस क्लब के पत्रकार गण कोटा-नगर के बुद्धिजीवी-समाजिक कार्यकर्ताओ-जनप्रतिनिधियों सहित प्रमुख रूप से बिलासा-ब्लड-बैंक के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे जनहित-सामाजिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन में सहयोग की अपेक्षा की कामना करते हुए पुन: से आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news