खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

मुख्य सचिव ने धान खरीदी पर ली वर्चुअल बैठक
14-Jan-2024 6:36 PM
मुख्य सचिव ने धान खरीदी पर ली वर्चुअल बैठक

खैरागढ़-छुईखदान, गंडई, 14 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से माध्यम से धान खरीदी पर सभी जिलों के कलेक्टर की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी, धान के अवैध परिवहन पर कार्यवाही, धान उठाव और कस्टम मिलिंग और संवेदनशील धान केंद्रों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा उपस्थित थे।

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने वर्चुअल बैठक में कलेक्टर्स को निर्देश देते हुए कहा कि हितग्राहियों की संतुष्टि ही पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। किसानों को केंद्रों में कोई असुविधा न होने पाए।आगे कहा कि अभी धान खरीदी में 12 दिन शेष है, जिले अन्तर्राज्यीय बार्डर चेक पोस्ट को सतर्क करते हुए अवैध धान परिवहन पर सख्त कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने धान उठाव और कस्टम मिलिंग पर मिलर्स की बैठक लेकर तेजी लाने निर्देश दिए। इसके साथ खरीदी केंद्रों के भौतिक सत्यापन करने, धान रकबा समर्पण करने, बारदाना की उपलब्धता आदि अन्य के संबंध में बैठक लेकर समीक्षा की और सभी जिलों को बेहतर प्रदर्शन के निर्देश दिएद्य

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव श्री जैन ने सभी जिलों में 20 प्रतिशत संवेदनशील और 10 प्रतिशत अतिसंवेदनशील उपार्जन केंद्रों की सूची तैयार करने निर्देश दिए। इसका चयन अधिक धान की आवक, मिलर्स द्वारा उठाव में कमी, बाहर से धान आने की संभावना सहित अन्य बिंदुओं पर करने की जानकरी दी। बैठक के बाद कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को वर्चुअल दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य करने कहा। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, डीएमओ चंद्रपाल दीवान, सीसीबी नोडल आलोक शर्मा, जिला प्रबन्धक नान नीलिमा ठक्कर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news