दन्तेवाड़ा

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह शुरू,कई आयोजन
16-Jan-2024 3:52 PM
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह शुरू,कई आयोजन

दंतेवाड़ा, 15 जनवरी । सडक़ हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से 34 राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह सोमवार से शुरू हुआ। 
जय-स्तंभ चौक से विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी, सीआरपीएफ डीआईजी विकास कठेरिया, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय यातायात जागरूकता रथ एवं बाइक हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें बाइक रैली जय स्तंभ चौक से शुरू होकर स्टेट बैंक चौक कटेकल्याण रोड होते हुए बाईपास चौक चितालंका से पुन: जय स्तंभ चौक में समाप्त हुआ।

इस मौके पर विधायक चैतराम अटामी ने इस दौरान सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की बात कही। वाहनों को नियंत्रित गति से चलाने तथा वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने तथा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग के संबंध में जनता से अपील की। साथ ही डीआईजी सीआरपीएफ द्वारा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करवाने में पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। 

कलेक्टर ने भी आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए जिले में यातायात एवं सडक़ सुरक्षा से संबंधित अधोसंरचना विकास की पहल किए जाने की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक नें भी इस दौरान आम जनता से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय अनिर्वाय रूप से सीट बेल्ट का उपयोग करने को कहा। इस के पश्चात् मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एवं आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने के लिये यातायात की शपथ दिलाई गई।

गांव-शहरों में जागरूकता अभियान
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में घूम-घूमकर जन जागरूकता रैली, हेलमेट रैली, नुक्कड़ नाटक, स्कूल एवं कॉलेजों में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम, व्यावसायिक वाहन एवं ऑटो चालको का प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन, प्रदर्शनी स्थल में आम नागरिकों का भ्रमण, आम सडक़ एवं हाट-बाजारों में जागरूकता कर समझाइश दी जाएगी।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष  सुनीता भास्कर, जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम, उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री जयदयाल नागेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, कृष्ण कुमार चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक आशा सेन, अनुविभागीय अधिकारी बारसूर उन्नति ठाकुर, डीआरजी प्रभारी कमलजीत पाटले, डीएसपी आशीष नेताम और रक्षित निरीक्षक सुशील नौटियाल प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news