दन्तेवाड़ा

स्वास्थ्य प्रथम प्राथमिकता- कलेक्टर
18-Jan-2024 9:08 PM
स्वास्थ्य प्रथम प्राथमिकता- कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 18 जनवरी। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने बुधवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में स्वास्थ्य सुविधाएं की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि दूरस्थ और पहुंच विहीन क्षेत्रों तक लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवा प्रदाय में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए।

इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले के समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल में मानव संसाधन उपकरण लैब रीजेंट की मांग एवं आपूर्ति के संबंध में सात दिवस के भीतर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। और जिले के समस्त अधूरी स्वास्थ्य सरंचनों के निर्माण कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि ई-संजीवनी एवं टेलीमेडिसिन अनिवार्य रूप से संचालित करने के साथ-साथ समस्त स्वास्थ्य संस्था नियमित समय पर खुले।

बैठक मे इसके अलावा जिले के स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प एवं क्वालिटी सर्विस में भाग लेने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिला चिकित्सालय में जल्द हमर लैब प्रारंभ करने एवं मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने तथा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने पर भी जोर दिया गया।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्व रंजन, एसडीए जयंत नाहटा सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news