दन्तेवाड़ा

पोरदेम में नक्सल स्मारक ध्वस्त
21-Jan-2024 10:09 PM
पोरदेम में नक्सल स्मारक ध्वस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 21 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस को नक्सली मोर्चे पर लगातार कामयाबियां मिल रही है। जिले के अतिसंवेदनशील पोरदेम गांव में निर्मित नक्सली स्मारक को धराशायी कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि जिला आरक्षी बल और बस्तर फाइटर के जवान तलाशी अभियान में शनिवार को रवाना हुए थे। इसी दौरान अरनपुर थाना अंतर्गत अति संवेदनशील पोरदेम गांव में नक्सली स्मारक नजर आया।

उक्त स्मारक के संबंध में जानकारी ली गई, जिसमें खुलासा हुआ कि मलगेर एरिया कमेटी अंतर्गत मृतक एलजीएस कमांडर लोकेश के नाम पर उक्त स्मारक निर्माण किया गया था। पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए स्मारक को जमींदोज कर दिया।

इसके उपरांत जवानों ने ग्रामीणों से संवाद किया।जिसमें कहा गया कि नक्सली संगठन से जुड़े हुए सदस्य घर वापस आईये अभियान के अंतर्गत आत्मसमर्पण कर दें। जिससे वे मुख्य धारा में जुड़ें और क्षेत्र में शांति स्थापित हो सके। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news