महासमुन्द

पैरा में छिपाकर रखा था खैर लकड़ी, बरामद
12-Feb-2024 2:38 PM
पैरा में छिपाकर रखा था खैर लकड़ी, बरामद

महासमुंद, 12 फरवरी। वन विभाग के द्वारा मुरमुरी चौक के पास एक स्थान पर छिपा कर रखी हुई 230 नग खैर लकड़ी को जब्त किया गया है और लकड़ी स्वामी की पतासाजी की जा रही है। 

वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि मुरमुरी चौक के पास भेरूडीपा में आबादी जमीन में पैरा के अंदर ढंककर 230 नग खैर लकड़ी को छिपाकर रखा गया है। जिसका कहीं अन्यत्र परिवहन किया जा सकता है। 

सूचना पर वन विभाग रेंजर प्रत्यूष टाण्डेय की टीम वहां पहुंची। आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि वह किसी का निजी स्वामित्व का जमीन नहीं है, आबादी वाला है। वन विभाग के द्वारा लकड़ी का बी.वार जारी किया गया और चालान से उसे डिपो लाकर पूरा नाप जोख किया गया। 

उक्त 230 नग खैर लकड़ी 3.365 घन मीटर, कीमत लगभग 42 हजार 679 रुपए जब्त कर डिपो में रखा गया है। यह लकड़ी किसकी है, इसकी जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news