महासमुन्द

दो पक्षों के बीच हुए विवाद पर समझौता कराने थाना पहुंचे व्यापारी को पुलिस ने पीटा-आरोप
13-Feb-2024 2:33 PM
दो पक्षों के बीच हुए विवाद पर समझौता कराने थाना पहुंचे व्यापारी को पुलिस ने पीटा-आरोप

 व्यापारी संघ ने दुकानें बंद कर थाना घेरा, धरना-प्रदर्शन, उग्र आंदोलन करने की चेतावनी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,13 फरवरी।
महासमुंद जिले के पटेवा थाने में दो पक्षों के बीच हुए विवाद पर समझौता कराने थाना पहुंचे व्यापारी युवक की पुलिस कर्मियों ने थाने के अंदर पिटाई करने के आरोप है।

मामले की सूचना मिलते ही पटेवा के व्यापारी संघ अपनी दुकानें बंद कर थाने का घेराव कर दिया और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। धरना प्रदर्शन की खबर मिलते ही एसडीओपी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से चर्चा कर समझाने की कोशिश की। लेकिन व्यापारी संघ ने थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। पुलिस अधिकारी ने जांच कराने का आश्वासन दिया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को पटेवा स्थित एक निजी अस्पताल में बिल को लेकर नशे की हालत में कालू सिंह और अस्पताल संचालक के बीच विवाद हुआ। इस दौरान कालू सिंह ने संचालक के साथ गाली-गलौज की। इस पर अस्पताल संचालक ने थाने में इसकी सूचना दी। इसके बाद पटेवा पुलिस उस युवक कालू सिंह के घर गई थी।

इसी बीच कालू सिंह के घर में वाद विवाद होते देख युवक प्रवीण कुमार ने पुलिस और कालू के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने की कोशिश की। इस दौरान बीच बचाव करने आए युवक प्रवीण की पुलिस जवानों के साथ झड़प भी हो गई। पुलिस कर्मियों ने नशे में धुत्त युवक कालू को सुबह थाने ले जाने की बात कही और चले गए। प्रवीण सोमवार की सुबह युवक कालू को साथ लेकर थाने पहुंचा। जहां पुलिस कर्मी प्रवीण को थाने के अंदर ले गए और मारपीट की। मारपीट की सूचना मिलते ही पटेवा व्यापारी संघ अध्यक्ष समेत तमाम लोग थाना पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए। 

इस घटना की खबर मिलते ही व्यापारियों के समर्थन में पूर्व विधायक डॉ.विमल चोपड़ा भी थाना पहुंचे और उच्च अधिकारियों से फोन पर चर्चा की। कुछ देर बाद एसडीओपी प्रेम साहू भी थाना पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारी व्यापारियों को समझने की कोशिश की। लेकिन व्यापारी थाना प्रभारी और मारपीट में संलिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। पीडि़त युवक प्रवीण सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते पुलिस कर्मियों ने उन्हें थाने के अंदर ले जाकर गाली गलौज कर मारपीट की।  इस पूरे मामले में एसडीओपी प्रेम साहू का कहना है कि दोनों तरफ  से बदसलूकी का आरोप है और मारपीट करने की बात भी कही जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। 

पटेवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष मदन पटेल का कहना है कि युवक प्रवीण समझौता करने थाने पहुंचे थे। लेकिन थाना प्रभारी ने मीटिंग होना बताकर ड्यूटी में मौजूद पुलिस कर्मी से चर्चा करने को कहा। इस बीच पुलिस कर्मियों ने प्रवीण के साथ मारपीट की। मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों और थाना प्रभारी के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक व्यापार बंद रखेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news