कांकेर

केशकाल बाईपास, घाट का काम शुरू नहीं होने पर युवा कांग्रेस करेगा आंदोलन
18-Feb-2024 10:35 PM
केशकाल बाईपास, घाट का काम शुरू नहीं होने पर युवा कांग्रेस करेगा आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल,18 फरवरी। बस्तर की लाइफलाइन कही जानी वाली बहुप्रतीक्षित बायपास मार्ग निर्माण एवं नगर के सडक़ की जर्जर स्थिति के कारण आम जनता को आवागमन में हो रही समस्याओं को देखते हुए सडक़ों की स्थिति में सुधार लाने के लिए अब युवा कांग्रेस आंदोलन करने की रूपरेखा बना रहा है।

शुक्रवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कपिल नाग के नेतृत्व में कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने केशकाल एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र कार्य शुरू करवाने की मांग की है। 7 दिनों के भीतर सडक़ निर्माण कार्य शुरू न होने पर आगामी दिनों में चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

इस संबंध में युकां जिलाध्यक्ष कपिलकांत नाग ने कहा कि केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण पिछले 8 वर्षों से बायपास मार्ग का काम बंद पड़ा हुआ है। साथ ही केशकाल घाट की स्थिति भी लंबे समय से दयनीय है। राहगीरों को इस मार्ग से आवागमन करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। घाट में आए दिन लगने वाला जाम भी यात्रियों के लिए सरदर्द बन चुका है। इस जनसमस्याओं को देखते हुए युवा कांग्रेस ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर सप्ताह भर के भीतर बायपास मार्ग एवं एनएच 30 केशकाल के सडक़ निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का अल्टीमेटम दिया है।

सप्ताह भर के भीतर कार्य शुरू नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगा जिसकी पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान मुख्य रूप से पीसीसी सचिव सगीर अहमद कुरैशी, श्रीपाल कटारिया, वसीम मेमन, आवेश वीरानी, नीलेश नेगी एवं सकलैन रजा मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news