कांकेर

यातायात नियमों के पालन के निर्देश
23-Feb-2024 10:51 PM
यातायात नियमों के पालन के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 23 फरवरी। जिला कार्यालय के सक्षाकक्ष में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक लेकर सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के संबंध में कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने जिले में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कारगर उपाय करने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही ‘ड्रिंक एंड ड्राइव‘ के कारण भी सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, ऐसे लोगों की गंभीरता के साथ जांच करें। उन्होंने कहा कि जिले में नाबालिग वाहन चालकों की संख्या भी बढ़ी है, जो कि बड़ी समस्या है। उन पर नियमानुसार कार्रवाई के साथ ही उन्हें और उनके पालकों को समझाईश दें।

 कलेक्टर ने यातायात जागरूकता के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रमों में आम नागरिकों की अधिक से अधिक सहभागिता भी सुनिश्चित करने तथा इस आशय की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए। उन्होंने नंदनमारा पुल में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित करने के लिए एनएचएआई के अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने नये ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधार कार्य, दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों में घायलों की त्वरित सहायता के लिए बनाए गए सडक़ सुरक्षा मित्र बनाने स्वयंसेवी नागरिकों के चिन्हांकन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। 

बैठक में इसके अलावा प्रमुख मार्गों पर निर्धारित गति सीमा से तेज वाहन चालन तथा शराब या मादक द्रव्य सेवन करने वालों पर रोकथाम, ओव्हरलोडिंग वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने, हेलमेट सीट बेल्ट धारण नहीं करने एवं वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल करने आदि विषयों पर चर्चा हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news