दन्तेवाड़ा

न्योता भोजन से विद्यार्थियों में खुशी
27-Feb-2024 10:36 PM
न्योता भोजन से विद्यार्थियों में खुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 27 फरवरी। दंतेवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय बुधपदर के विद्यार्थियों हेतु सोमवार का दिन यादगार रहा। बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया।

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने स्कूलों में जन समुदाय के अपनेपन को बढ़ावा देने के लिए न्योता भोजन कार्यक्रम लागू किया है। इस कार्यक्रम के तहत संयुक्त कलेक्टर हिमाचंल साहू ने आज अपना जन्म दिवस के अवसर पर बुधपदर प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों और उनके  पालकों के लिए न्योता भोजन का आयोजन रखा। इस भोज में खीर, पूड़ी, दाल, चावल, पनीर की सब्जी, पापड़, केक, रसगुल्ला, आदि परोसा गया। इस भोज कार्यक्रम से बच्चों के चेहरे में एक अलग ही खुशी झलक रही थी। संयुक्त कलेक्टर को विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा पुष्प गुच्छ के साथ जन्मदिन की बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर श्री साहू ने बताया कि न्योता भोजन की अवधारणा सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर ‘सबका प्रयास’ अवधारणा को साकार कर  सकते है साथ ही उन्होंने अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेने की अपील की।

इसके अलावा स्कूल के विद्यार्थियों को अच्छे से पढ़ाई करने व किसी भी विषय को समझ कर पढ़ाई करने को कहा ताकि अपने आप को आत्मनिर्भर बना सके।

शासन द्वारा स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी की बदौलत और अधिक पोषक बनाने के लिए न्योता भोजन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसमें आमजनों और संगठनों द्वारा विशेष मौके जैसे राष्ट्रीय पर्व, त्योहार, जन्मदिन अथवा विवाह वर्षगांठ के मौके पर स्कूली बच्चों को भोजन करा सकते है। ‘न्योता भोजन’ तीन प्रकार के हो सकते है- पूर्ण भोजन (शाला की सभी कक्षाओं हेतु), आंशिक पूर्ण भोजन (शाला के किसी कक्षा विशेष हेतु), अतिरिक्त पूरक पोषण सामग्री। ‘न्योता भोजन’ में बच्चे एक साथ बैठ सकते है और सही मायने में भोजन, अतिरिक्त खाद्य पदार्थों का आनंद उठा सकते है। स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी की बदौलत और अधिक पोषक बनाने की यह एक अभिनव पहल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news