राजनांदगांव

सघन पल्स पोलियो अभियान 3 से 5 मार्च तक
29-Feb-2024 3:20 PM
सघन पल्स पोलियो अभियान  3 से 5 मार्च तक

बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने ट्रांजिट टीम का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 फरवरी।
कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में 3 से 5 मार्च 2024 तक सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। अभियान अंतर्गत प्रथम दिवस 3 मार्च को जिले के निर्धारित कुल 478 बूथ पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। 4 एवं 5 मार्च 2024 को घर-घर भ्रमण कर मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, प्रशिक्षु नर्सिंग व पैरामेडिकल छात्राओं द्वारा पिलाया जाएगा। 

कलेक्टर ने जिले के सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों से पोलियो बूथ में पहुंचकर अपने बच्चों को दवा पिलाने की अपील की है। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकताओं का सहयोग करने का आग्रह किया है। कलेक्टर ने अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग गुरप्रीत कौर सहित शिक्षा विभाग तथा समस्त अनुविभागीय अधिकारी, सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बंसोड़ एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी ने बताया कि विश्व पोलियो उन्मूलन अंतर्गत राष्ट्रीय टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के कुल लक्षित बच्चों की संख्या 1 लाख 19 हजार 505 है। समस्त टीमों को समय पर पोलियो की दवा उपलब्ध कराने एवं कार्य संपादन की निगरानी हेतु 478 बूथों को 96 सेक्टरों में विभाजित एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। 

जिला स्तर पर खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यकम प्रबंधक, विकासखंड विस्तार एवं प्रशिक्षण अधिकारी व विकासखंड डाटा प्रबंधक, जिला मितानिन समन्वयक की बैठक ली गई, जिसमें कार्य योजना एवं अभियान की सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक प्रशिक्षण व दिशा-निर्देश बताए गए। सभी ब्लॉक के ग्रामों के अलावा बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन में पोलियो बूथ बनाने के साथ ट्रांजिट टीमों द्वारा निर्माणाधीन क्षेत्र, खदानों, ईट भट्टा, स्लम एरिया, मेला, बाजार आदि में छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु ट्रांजिट टीम का गठन किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news