दन्तेवाड़ा

निजी स्कूलों में प्रवेश आज से शुरू
29-Feb-2024 10:44 PM
निजी स्कूलों में प्रवेश आज से शुरू

दंतेवाड़ा, 29 फरवरी। शिक्षा के अधिकार धारा 12 के तहत दंतेवाड़ा जिले के अंतर्गत संचालित निजी स्कूलों के प्रारंभिक कक्षाओं में 25 प्रतिशत सीट, बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) परिवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अनाथ, दिव्यांग, एचआईवी पॉजिटिव तथा मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए आरक्षित रखी गयी है। जिसमे सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 मार्च से शुरू हो जायेंगे। ऑनलाइन

आवेदन हेतु त्ज्म् के वेबसाइट http:eduportal.cg.nic.in/RTEप र जाकर भरा जा सकता है।

शिक्षा के अधिकार धारा 12 से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इंडस एक्शन के हेल्पलाइन नंबर 011-411-32689 में मिस कॉल किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 01 फरवरी से 28 फरवरी तक छात्र पंजीयन (आवेदन),सत्यापन 01 मार्च से 15 अप्रैल तक नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जाँच,18 अप्रैल से 17 मई तक लॉटरी एवं आवंटन, प्रक्रिया एवं स्कूल दाखिला प्रक्रिया, 01 जून से 30 जून तक होगा।

द्वितीय चरण में नवीन स्कूल पंजीयन (आवेदन) 15 जून से 30 जून, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 15 जून से 30 जून, छात्र पंजीयन (आवेदन)01 जुलाई से 08 जुलाई, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जाँच, 09 जुलाई से 15 जुलाई लॉटरी एवं आवंटन, स्कूल दाखिला प्रक्रिया 17 जुलाई से 20 जुलाई तक होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news