दन्तेवाड़ा

विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
29-Feb-2024 10:45 PM
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 29 फरवरी। जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन इंडोर स्टेडियम दंतेवाड़ा में आयोजित हुआ। दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन एवं आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड किरन्दुल के सहयोग से आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

प्रतियोगिता के आयोजन पर नगर पालिका अध्यक्ष दंतेवाड़ा पायल गुप्ता ने स्कूली बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के तकनीक पर आधारित  उत्कृष्ट मॉडल प्रदर्शनी के आयोजन से एक-दूसरे के मध्य सीखने-समझने का अवसर प्राप्त होने के साथ-साथ नवीनतम सोच को बढ़ावा मिलता है। इसके लिए स्कूली छात्र-छात्राएं अपने आसपास के परिवेश तथा प्राकृतिक बदलाव के बारे में भी जानने का प्रयास करें और जिस विषय के बारे में रूचि हो उसके संबंध में कुछ अच्छा करने की कोशिश करें।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष और मौजूद  अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के द्वारा प्रदर्शित विभिन्न मॉडल और प्रादर्शों का अवलोकन किया तथा जानकारी ली। इस अवसर पर जिले के 50 हाईस्कूल एवं 31 हायर सेकंडरी स्कूलों के 324 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी तकनीक पर विभिन्न मॉडल तथा प्रादर्श प्रदर्शित किया था। जिसके तहत मॉडल प्रदर्शनी स्वास्थ्य, जीवन पर्यावरण के लिए जीवन शैली, कृषि,  संचार और परिवहन तथा कंप्यूटेशनल सोच पर आधारित मॉडल इत्यादि का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया।

इस जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में हायर सेकेंडरी स्कूल बालूद के बच्चों ने प्रथम स्थान, शासकीय हाई सेकेण्डरी स्कूल गीदम के बच्चों ने द्वितीय स्थान तथा शासकीय हाई सेकेण्डरी स्कुल जावंगा के बच्चों ने तृतीय स्थान हासिल किया।

इसी प्रकार हाई स्कूल वर्ग में दंतेवाड़ा को प्रथम, पो.के. मेण्डोली दंतेवाड़ा को द्वितीय स्थान तथा हाई स्कूल गदापाल को तृतीय स्थान मिला।

 इस दौरान विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर इन बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया, वहीं अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

 इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम, जनपद उपाध्यक्ष दंतेवाड़ा जयदयाल नागेश, जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार कठौते, डीएमसी श्यामलाल सोरी, सहायक संचालक अहिल्या ठाकुर और आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड किरन्दुल के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में जिले के स्कूली शिक्षक-शिक्षिकायें तथा छात्र-छात्रायें  मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news