राजनांदगांव

हाईवा के नीचे दबने से सुपरवाईजर की मौत
01-Mar-2024 12:48 PM
हाईवा के नीचे दबने से सुपरवाईजर की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च।
मोहला-मानपुर जिले के मदनवाड़ा इलाके के खुर्सेखुर्द-मालहर मार्ग में एक हाईवा के नीचे आने से सुपरवाईजर की मौत हो गई। 
हादसा उस वक्त हुआ, जब हाईवा चालक सडक़ निर्माण के लिए मटेरियल खाली कर रहा था, उस दौरान सुपरवाईजर पीछे खड़े होकर गिट्टी गिराने के लिए निर्देश दे रहा था। अचानक हाईवा चालक ने रिवर्स लेकर सुपरवाईजर को अपनी चपेट में ले लिया।  

मिली जानकारी के मुताबिक खुर्सेखुर्द से मालहर के बीच सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के लिए एक हाईवा गिट्टी भरकर मौके पर पहुंची, जिसे एसआर सरकार कंपनी द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। 27 फरवरी को कंपनी के सुपरवाईजर जयंत दास गिट्टी खाली कराने के लिए हाईवा के पीछे खड़ा था। अचानक हाईवा चालक ने रिवर्स लेकर सुपरवाईवर पर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे मौके पर ही सुपरवाईजर की मौत हो गई। सुपरवाईजर कांकेर जिले के पखांजूर का रहने वाला है। मदनवाड़ा पुलिस ने चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news