दन्तेवाड़ा

पल्स पोलियो अभियान 3 से
01-Mar-2024 2:42 PM
पल्स पोलियो अभियान 3 से

दंतेवाड़ा, 1 मार्च । भारत सरकार की दिशा निर्देशानुसार राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान जिले में 3 से 5 मार्च तक किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद की खुराक पिलाई जाएगी। जिले में कुल 41395 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले में कुल 324 पोलियो बूथ बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 600 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

कार्यक्रम का बेहतर सुपरविजन के लिए 33 पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही  सभी ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु अंतरविभागीय की ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन कर जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिले में मोबाइल टीम एवं ट्रांजिट टीम का भी गठन किया गया है।

जिससे पहुंचविहीन क्षेत्र में पहुंचकर बच्चों का दवा पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस मंडल ने जिले के आम जनों से अपील की है कि दिन रविवार 3 मार्च को अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ में ले जाकर पोलियो की दवा अनिवार्य रूप से पिलाए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news