दन्तेवाड़ा

छग सांस्कृतिक और क्रीड़ा समिति का मिलन समारोह
01-Mar-2024 2:46 PM
छग सांस्कृतिक और क्रीड़ा  समिति का मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 मार्च।
छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति का मिलन समारेाह का आयेाजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली परियेाजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु व विशिष्ट अतिथि उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक पी. रामयन थे।  

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को सराहा गया एवं समिति के विभिन्न क्रियाकलापों पर सफल आयोजनों के लिए भी बधाई दिए।
कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को समिति के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, जिसमें मो. नफीस कुरैशी, दुर्जन सिंह, फ्रक्रे आलम एवं पशु सेवा में लगे संस्था एईसीएस के कार्यकर्ता सदस्यों को भी विशेष रूप से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात रात्रि भोज में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का जोरदार स्वाद लेते परिजन दिखाई दिए।

विशेष रूप से कार्यक्रम का आकर्षण फाल्गुन मासके नगाड़े एवं  फाल्गुनी रंग में रंगे गीत का था, जहां शत्रुघन देवांगन ,भगत राम देवांगन, आर.एल.साहू, हेमन्त मंडावी , युवराज विश्नर्मा एवं साथी मंच में नगाड़े की धुन एवं फाग गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान महाप्रबंधक  (कार्मिक) डी.आचार्या एवं अन्य अतिथियों में एम.एम .अग्रवाल उप महाप्रबंधक (सिविल),राजीव श्रीवास्तव.(उप-महा प्रबंधक) रसायन प्रयोगशाला एवं किरन्दुल छत्ती. सां.एवं क्रीड़ा मंडल के सचिव पी.एल. साहू एवं पारिवार संग घनश्याम वर्मा बी.एल.तारम जगदेव, इंटक  अध्यक्ष देवाशीष पॉल, सचिव आशीष यादव, बचेली सांस्कृतिक समिति  अध्यक्ष अमृत लाल यदु, सचिव केएल वर्माकार्यक्रम में पधारे थे.  कार्यक्रम का संचालन योगेश साहू द्भारा किया गया एवं धन्यवाद-ज्ञापन अमृत लाल यदु द्वारा किया गया। समिति के सभी कार्यकर्ताओं एवं परिजनों का विशेष सहयोग रहा एवं सफल रहा।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news